- तीन सौ से ज्यादा विकलांगों को दिया जाएगा कृत्रिम अंग

- फर्टिलाइजर स्थित एसएसबी में चल रहा दो दिवसीय कैंप

GORAKHPUR: सशस्त्र सीमा बल और एल्मिको संयुक्त रूप से दो दिवसीय परीक्षण कैंप चला रहा है। कैंप में बार्डर एरिया के आस-पास रहने वाले विकलांग लोगों को फर्टिलाइजर स्थित एसएसबी के कैंप में लाकर उनका परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में उनको कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे।

संडे को भी चलेगा परीक्षण कैंप

एसएसबी गोरखपुर की चार बटालियन और लखीमपुर खीरी की चार बटालियन ने बार्डर एरिया से जुड़े ऐसे लोगों को तलाश किया है जो किसी न किसी तरह से विकलांग है और उन्हें मदद की जरूरत है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर एसएसबी और कृत्रिम अंग बनाने वाली भारत की उपक्रम एल्मिको संयुक्त रूप से दो दिवसीय कैंप आयोजित कर रहा है। जिसमें गोरखपुर और लखीमपुर खीरी के बार्डर एरिया से विकलांग लोगों को कैंप में लाकर उनका परीक्षण किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार उनके कृत्रिम अंग जैसे हाथ-पैर, व्हील चेयर, कान की मशीन समेत अन्य सामान की लिस्ट तैयार की जा रही है। रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरतमंद लोगों को नवंबर के अंतिम सप्ताह में एल्मिको के तैयार कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया जाएगा। एसएसबी के पीआरओ ने बताया कि संडे को भी परीक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा।