कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल री एग्जाम का होना है आयोजन

स्टेनोग्राफर परीक्षा के 1,97,798 परीक्षार्थियों के जारी हुए मा‌र्क्स

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2016 टीयर टू री एग्जाम के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने सभी निरस्त परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा की डेट नेक्स्ट वीक एनाउंस करने का डिसीजन लिया है। बता दें कि सीजीएल टीयर टू एग्जाम का आयोजन 30 नवम्बर से दो दिसम्बर के बीच किया गया। इसमें टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते इलाहाबाद के तीन परीक्षा केन्द्र समेत देश के कुल 13 केन्द्र की परीक्षा निरस्त की गई है। सेंट्रल रीजन के रीजनल डायरेक्टर राहुल सचान ने बताया इलाहाबाद और पटना के निरस्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 1500 के आसपास है। इनकी परीक्षा की तिथि नेक्स्ट वीक आ जाएगी।

11,420 की नहीं जांची गई शीट

उधर, एसएससी हेड क्वार्टर नई दिल्ली द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी 2016 रिटेन एग्जाम में शामिल 1,97,798 परीक्षार्थियों के परीक्षा में मिले मा‌र्क्स घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा का रिजल्ट थर्सडे को जारी किया गया था। परीक्षा 31 जुलाई 2016 को करवाई गई थी। इसमें कुल 2,09,218 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। जिन परीक्षार्थियों का मा‌र्क्स जारी किया गया है। उसमें पास और फेल दोनों तरह के अभ्यर्थी शामिल हैं। इसमें से 11,420 परीक्षार्थियों की ओएमआर आंसर शीट का इवैलुएशन नहीं किया गया है। एसएससी ने बताया है कि जिन परीक्षार्थियों की ओएमआर नहीं जांची गई है। उनमें बार कोड, रोल नम्बर, टिकट नम्बर, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान लगाने में गलती करने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं।

सीजीएल की परीक्षा सम्पन्न

उधर, एसएससी सेंट्रल रीजन इलाहाबाद द्वारा सीजीएल टीयर टू एग्जाम के अंतिम दिन का आयोजन फ्राइडे को किया गया। इसमें प्रथम पाली में स्टैटिस्टिक्स की परीक्षा में 6706 परीक्षार्थियों में 2350 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में फाइनेंस इकोनामिक्स के पेपर में 9452 परीक्षार्थियों में 3513 परीक्षार्थी शामिल हुए। यह परीक्षा पांच शहरों के 58 केन्द्रों पर सम्पन्न करवाई गई। परीक्षा का समय दिन में 10 से 12 एवं 02:45 से 4:45 बजे तक था।