गुड न्यूज का लोगो

एसएससी ने घोषित किया सीजीएल 2016 परीक्षा का अंतिम परिणाम

सफल अभ्यर्थी अब ज्वाइन करेंगे नौकरी

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के जरिये नौकरी हासिल करने की तमन्ना रखने वालों के लिये शनिवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया। एक ओर जहां शनिवार से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा टीयर वन 2017 परीक्षा की शुरूआत हो गई। वहीं एसएससी ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2016 परीक्षा का अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया। पहले यह परिणाम शुक्रवार को घोषित होना था। लेकिन, किन्हीं कारणों के चलते शुक्रवार को परिणाम घोषित नहीं हो सका। सीजीएल 2016 के परिणाम ने उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। जिन्होंने शनिवार से शुरू हुई सीजीएल 2017 टीयर वन के लिये भी आवेदन किया था। अंतिम रूप से चयनित होने के बाद अब ऐसे अभ्यर्थियों को नई परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा।

एक नजर में भर्ती परीक्षा

10,661 परीक्षार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है

5722 सफल प्रतियोगी जनरल कैटेगरी के

2581 सफल प्रतियोगी ओबीसी कैटेगिरी के

1520 सफल अभ्यर्थी एससी कैटेगिरी के

838 अभ्यर्थी एसटी कैटेगरी के

35906 अभ्यर्थियों का चयन हुआ ता एसएससी की टीयर टू परीक्षा

35089 अभ्यर्थी टीयर थ्री, टीयर फोर एवं स्किल टेस्ट के लिये हुए थे सफल