देशभर से 53,201 व सेंट्रल रीजन से 15,908 ने किया क्वालीफाई

07 जनवरी से 08 फरवरी के बीच हुई थी परीक्षा

65 लाख परीक्षार्थियों ने किया था आवेदन

अगस्त में एसएससी के तीन बड़े रिजल्ट

ALLAHABAD: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2016 टीयर वन का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी और बिहार की परीक्षा कंडक्ट करवाने वाले सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से परीक्षा में सफल होने वालों की संख्या 15,908 है। वहीं इस परीक्षा में देशभर से 53,201 परीक्षार्थी सफल हुये हैं। इस परीक्षा के लिये पूरे देश से 65 लाख आवेदन आये थे। इसमें सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से परीक्षा देने वालों की संख्या करीब 16 लाख थी।

बदलेगी टीयर टू एग्जाम की डेट

सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में 07 जनवरी से 08 फरवरी के बीच किया गया था। टीयर वन में क्वालीफाई करने वालों को अब टीयर टू की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव मोड में होगी। टीयर टू के लिये पहले 25 जून तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन समय कम होने के कारण यह परीक्षा उपरोक्त तिथि में होना असंभव हो गया है। सूत्रों का कहना है कि टीयर टू परीक्षा की संभावित तिथि 09 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी।

नतीजों की संभावित तिथियां

एसएससी की ओर से जारी की गई इन्फार्मेशन में बताया गया है कि जूनियर इंजीनियर 2016 टीयर वन का परिणाम 07 जून को घोषित होगा

एसआई सीपीओ एग्जाम 2016 एवं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट 15 अगस्त तक आने की संभावना है

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2016 का फाइनल रिजल्ट 10 अगस्त तक प्रस्तावित है

कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2015 का फाइनल रिजल्ट एवं जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2015 पेपर टू का परिणाम फंस गया है

इन दोनो ही परीक्षाओं से जुड़े मामले को कोर्ट में चुनौती दी गई है।

सीएचएसएल 2015 की कोर्ट में सुनवाई 05 जुलाई को होनी है