एक जुलाई को SI, CPO exam से होगी शुरुआत, SSC की तीन बड़ी परीक्षाएं इसी महीने

7,21,574 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, 23,961 इलाहाबाद के

30 जुलाई को जूनियर इंजीनियर पेपर टू की होगी परीक्षा

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने तीन बड़ी परीक्षाओं को फिक्स डेट पर करवाने का डिसीजन लिया है। परीक्षाओं की घोषणा के साथ उससे जुड़े महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। एसएससी ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2016 टीयर टू नौ जुलाई को करवाने का निर्णय लिया है। जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वालिटी सर्वेइंग कान्टे्रक्ट एग्जामिनेशन 2016 पेपर टू 30 जुलाई को होगा।

Mail पर भेजा गया Admit card

दोनो परीक्षाओं से पहले सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस एंड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इन सीआईएफएस एग्जामिनेशन पेपर वन 2017 की परीक्षा एक जुलाई से होगी। यह परीक्षा 07 जुलाई तक सम्पन्न करवाई जायेगी। यह परीक्षा दो पालियों में दिन में 10 से 12 एवं 02:45 से 04:45 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के लिये एसएससी सेंट्रल रीजन की ओर से एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उनके ईमेल आईडी पर भी भेजा गया है।

पटना में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी

एसआई सीपीओ एग्जाम के लिये यूपी और बिहार में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 07 लाख 21 हजार 574 है

एक से सात जुलाई के बीच परीक्षा का आयोजन आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और पटना में होगा

इनमें आगरा के 10 परीक्षा केन्द्र पर 22,046 परीक्षार्थी, इलाहाबाद के 10 परीक्षा केन्द्र पर 23,961 परीक्षार्थी, कानपुर के 04 केन्द्र पर 12,212 परीक्षार्थी शामिल होंगे

लखनऊ के 17 परीक्षा केन्द्र पर 30,510 परीक्षार्थी, वाराणसी के 07 परीक्षा केन्द्र पर 14,270 परीक्षार्थी एवं पटना के 14 परीक्षा केन्द्र पर 54,683 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे