एसएससी ने रिवाइज्ड डिबारमेंट पीरियड एक जून से किया लागू

अब दो से सात साल तक के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) मुख्यालय ने परीक्षा के दौरान होने वाले फर्जीवाड़ा, पेपर लीक, हंगामा आदि को गंभीरता से लिया है। इसके लिए डिबारमेंट पीरियड को लेकर सजा का अलग-अलग प्राविधान किया गया है। नए नियम 01 जून से लागू किए गए हैं। इसमें परीक्षार्थियों को 02 से 07 साल तक के लिए डिबार किया जाएगा। इससे पहले अधिकतर मामलों में 03 से 05 साल तक ही डिबार किया जाता था।

ये है एसएससी का नया रूल

02

साल के लिए डिबार किया जाएगा, एग्जामिनेशन मैटेरियल जैसे ओएमआर शीट, रफ शीट, एडमिशन सर्टिफिकेट की कमीशन कॉपी, आंसर शीट आदि परीक्षा हाल से बाहर ले जाकर किसी अनाधिकृत व्यक्ति को देने पर

03

साल के लिए डिबार किया जाएगा, सुपरवाइजर, इनविजिलेटर, सिक्योरिटी गार्ड, कमीशन रिप्रजेंटेटिव आदि से मिसबिहेव पर

03

साल के लिए डिबार किया जाएगा, परीक्षा में बाधा डालने या दूसरे परीक्षार्थियों को भड़काने पर

03

साल के लिए डिबार किया जाएगा, कोई ऐसा स्टेटमेंट जो गलत है या परीक्षा को बाधित करने के लिए गलत दस्तावेजों का प्रचार प्रसार करने पर

03

साल के लिए डिबार किया जाएगा, अनियमित व अनुचित साधनों के जरिए कोई सपोर्ट प्राप्त करने पर

03

साल के लिए डिबार किया जाएगा, परीक्षा के दौरान ऑन या ऑफ मोड में मोबाइल बरामद होने पर

03

साल के लिए डिबार किया जाएगा, एक ही परीक्षा में एक से अधिक बार बैठने पर

05

साल के लिए डिबार किया जाएगा, एग्जाम से रिलेटेड इनफ्रास्ट्रक्चर या इक्यूपमेंट को डैमेज करने पर

05

साल के लिए डिबार किया जाएगा, जाली एडमिट कार्ड, आईडी प्रुफ आदि के जरिए परीक्षा देने पर

07

साल के लिए डिबार किया जाएगा, कमीशन के रिप्रजेंटेटिव्स पर हमला या उन्हें शारीरिक क्षति पहुंचाने पर

07

साल के लिए डिबार किया जाएगा, हथियारों के दम पर धमकाने पर

07

साल के लिए डिबार किया जाएगा, एग्जामिनेशन के दौरान अग्नेयास्त्र मिलने पर

07

साल के लिए डिबार किया जाएगा, नकल से जुड़ी कोई सामग्री पकड़े जाने पर

07

साल के लिए डिबार किया जाएगा, ब्लूटुथ डिवाइस, स्पाई कैमरा या कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बरामद होने पर

07

साल के लिए डिबार किया जाएगा,

खुद की जगह किसी दूसरे को परीक्षा दिलवाते पकड़े जाने पर

07

साल के लिए डिबार किया जाएगा, परीक्षा के दौरान क्वेशचन पेपर का स्क्रीनशॉट या वीडियो वायरल करने पर

03

साल के लिए डिबार किया जाएगा, एग्जामिनेशन सर्वर और डाटा को हैक करने पर

परीक्षा के दौरान कोई परीक्षार्थी गलत हरकत न करे और इससे दूसरे परीक्षार्थियों पर बुरा प्रभाव न पड़े, इसके लिए नए प्रावधान लागू कर दिये गये हैं। कोशिश है एसएसपी की परीक्षाओं के दौरान सुचिता बनी रहे और किसी का नुकसान न हो।

राहुल सचान

डायरेक्टर, एसएससी, मध्य क्षेत्र, इलाहाबाद