नए साल के पहले कैलेंडर में शामिल हैं बड़ी भर्ती परीक्षाएं

13 जनवरी से 16 मार्च के बीच होगा प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बीते कई माह से स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से होने वाली परीक्षाएं रुकी हुई थीं। नए साल के आगाज से पहले एसएससी ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। एसएससी ने साल 2019 की शुरूआत से पहले तिमाही परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इसमें कई बड़ी परीक्षाओं की घोषणा की गई है।

स्टेनोग्राफर 2018 हुआ शामिल

- स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने 13 जनवरी से 16 मार्च 2019 तक होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।

- जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एवं हिन्दी प्राध्यापक 2018 पेपर वन की परीक्षा 13 जनवरी को होगी।

- तिमाही कैलेंडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जामिनेशन 2018 को भी शामिल किया गया है।

- यह परीक्षा 05 फरवरी से 07 फरवरी के बीच आयोजित होगी।

- कांस्टेबल जीडी इन सीएपीएफएस, एनआईए, एसएसएफ एवं राइफलमैन जीडी इन असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2018 को शामिल किया गया है।

- यह परीक्षा आगामी 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच होगी।

- एसआई इन दिल्ली पुलिस सीएपीएफएस एवं एएसआई इन सीआईएसएफ एग्जामिनेशन 2018 का आयोजन 12 मार्च से 16 मार्च के बीच होगा।

- यह तिमाही कैलेंडर की अंतिम परीक्षा होगी। कमीशन ने कैलेंडर में सभी पुरानी परीक्षाओं को पहले करवाने की प्राथमिकता जताई है।