-दो कॉन्स्टेबल पहले किए जा चुके सस्पेंड, सीओ की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने लिया एक्शन

BAREILLY : पुलिस कस्टडी में मीट कारोबारी मुन्ना के टॉर्चर मामले में आखिरकार कांकरटोला चौकी इंचार्ज अली मियां जैदी पर एक्शन हो गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सीओ की रिपोर्ट के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले दो सिपाहियों को भी सस्पेंड किया जा चुका है। चौकी इंचार्ज और एक नेता के इशारे पर दोनों सिपाही मीट कारोबारी को पकड़ने गए थे, लेकिन कारोबारी को ब्रेन हैमरेज हो गया था। वहीं दिल्ली में मीट कारोबारी की हालत खराब बनी हुई है।

 

13 जून को किया था टॉर्चर

बता दें कि बारादरी के सकलैन नगर में मुन्ना पर प्रतिबंधित मीट बेचने का आरोप लगा था, जिसके बाद से ही उसे पुलिस परेशान कर रही थी। 13 जून को मुन्ना की दुकान पर बारादरी थाना में तैनात कॉन्स्टेबल श्रीपाल और हरीश चंद्र उसे पकड़ने गए थे। पुलिस उसे पकड़कर ले गई लेकिन मुन्ना की तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद सिपाहियों ने मुन्ना के परिजनों को उसे ले जाने के लिए कहा था। परिजन उसे खुशलोक हॉस्पिटल लेकर गए थे लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर एसआरएमएस रेफर कर दिया गया था। यहां भी 4 दिन हालत में सुधार न होने पर 17 जून को उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था। इस मामले में जांच के बाद दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन चौकी इंचार्ज पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जब परिजनों ने इस पर नाराजगी जाहिर की तो फिर सीओ सिटी थर्ड से जांच कराई। सीओ की रिपोर्ट के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया।