बमरौली चौकी पर तैनात एसआई समेत सभी पुलिसवाले हटाए गए

जांच के बाद एसएसपी ने डायल 100 के कई कर्मचारियों को हटाया

ALLAHABAD: अवैध वसूली की शिकायत पर एसएसपी शलभ माथुर ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए, चौकी प्रभारी बमरौली राजीव कुमार सिंह समेत 19 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने दारोगा समेत पूरी बमरौली पुलिस चौकी को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया। इससे पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। इसमे अधिकतर धूमनगंज थाने के बमरौली इलाके में तैनात डायल 100 के सिपाही हैं।

जांच में पुष्टि फिर हुई कार्रवाई

एसएसपी को शिकायतें मिल रही थीं कि धूमनगंज थाने की बमरौली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी पिछले कुछ समय से क्षेत्र में अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत के बाद जब उन्होंने अधिकारियों से इसकी गोपनीय जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इस पर एसएसपी ने तत्काल कड़ा रुख अपनाते हुए, दरोगा समेत 19 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर होने वालों में दारोगा राजीव सिंह के अलावा बमरौली चौकी के तेरह पुलिसकर्मी हैं। डायल 100 के पांच पुलिसकर्मी लपेटे में आए हैं। इसमें हेड कांस्टेबल रज्जन सिंह, हेड कांस्टेबल रामरूप सिंह, हेड कांस्टेबल तुफैल खां, धीरज कुमार राय, अवधेश यादव, सिपाही राघवेंद्र सिंह यादव, कमलेश पांडेय, रवींद्र कुमार सेन, सर्वेश कुमार, मेराज खां, राम विलास यादव, रवींद्र सिंह, अतुल कुमार सिंह, इमामुल हक, सुनील कुमार यादव, योगेंद्र नाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह और सुलखान सिंह हैं। इससे पहले भी वसूली कि शिकायत पर एसएसपी ने डायल 100 एक दर्जन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।