- लूट मामले में नहीं हुआ कोई डेवलपमेंट

- नटुआ और श्रवण कहार की हुई पहचान

PATNA: क्राइम की बढ़ती वारदातें पटना पुलिस के कैप्टन मनु महाराज को नागवार गुजर रही है। पटना में लोकल थानों की पुलिस वर्क के दौरान लगातार लापरवाही बरत रही है, इस बात को एसएसपी भी मान रहे हैं। सोमवार को कदमकुआं थाना के दरियापुर गोला में हुए ख्म्.क्ख् लाख की लूट मामले में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। इस मामले में एसएसपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज ने टाउन एएसपी बलिराम चौधरी और कदमकुआं थाने के एसएचओ से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो राजधानी में पुलिस के मूवमेंट से एसएसपी खासे नाराज हैं। जिस तरीके से पुलिस की पेट्रोलिंग व मुस्तैदी होनी चाहिए, वो नहीं हो पा रही है। लोकल थानों की पुलिस को अपने एरिया में सख्ती और मुस्तैदी दिखानी होगी।

नटुआ और श्रवण की हुई पहचान

ख्म्.क्ख् लाख कैश लूट मामले में पुलिस टीम ने दो कुख्यात अपराधियों की पहचान की है। जिसमें नटुआ और श्रवण कहार शामिल है। दोनों ही पंडारक के रहने वाले हैं। इसमें श्रवण कहार कुख्यात अपराधी रवि गोप का खास गुर्गा है। श्रवण कहार ने ही करीब डेढ़ साल पहले बुद्ध मूर्ति के पास शराब व्यावसायी अशोक गुप्ता का मर्डर किया था। फिलहाल नटुआ और श्रवण कहार फरार है। इस बारे में एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम लगातार रेड कर रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कैश को भी बरामद किया जाएगा।