दो प्रभारी निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक समेत सात किए गए सस्पेंड

ALLAHABAD: एसएसपी शलभ माथुर ने दो प्रभारी निरीक्षक समेत सात अन्य पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया है। इसमें प्रभारी निरीक्षक करछना सच्चिदानंद त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सराय ममरेज चौधरी रणविजय सिंह, चौकी इंचार्ज ओमशंकर शुक्ला, सिरसा चौकी इंचार्ज कुलदीप तिवारी, चौकी इंचार्ज कोड़हार घाट बीर बहादुर, सहायक लिपिक ज्ञानवती देवी व विजय केसरी तथा आरक्षी संतशरण सिंह करछना शामिल है।

किसने क्या की गलती

प्रभारी निरीक्षक करछना के खिलाफ आरोप है कि वे एक मुकदमे में संदिग्ध अभियुक्त अशोक कुमार को पूछताछ के लिए थाने पर लाए और जीडी में अंकित न कर उससे थाने पर मजदूरी कराई। मामले की एसएसपी के ह्वाट्सएप पर वीडियो भेजकर शिकायत की गई थी। सराय ममरेज चौकी प्रभारी की ड्यूटी डायल 100 में लगी तो वे बीमारी का बहाना कर लापता हो गए। सिरसा चौकी इंचार्ज को पाक्सो एक्ट की विवेचना में लापरवाही, चौकी इंचार्ज कोड़हार घाट को सीओ मेजा की जांच रिपोर्ट के बाद विवेचना में लापरवाही बरतने के अरोप में सस्पेंड किया गया है। सहायक लिपिक ज्ञानती देवी व विजय केसरी को विवेचना आवंटित न कराए जाने में एसपी यमुनापार की जांच रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया गया है। आरक्षी करछना को कर्तव्यों में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।