-11 सिपाहियों को पुलिस लाइंस में एसएसपी ने किया सम्मानित

-डीजीपी के निर्देश पर हर महीने के तीसरे रविवार को पुलिसकर्मियों होंगे सम्मानित

>BAREILLY: बेहतर वर्क कर पुलिस का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मियों को संडे पुलिस लाइंस में एसएसपी आरके भारद्वाज ने सम्मानित किया। डीजीपी के निर्देश पर सम्मानित किए गए 11 सिपाहियों ने बरेली के चर्चित मीरगंज में मासूम से रेप, नवाबगंज में मासूम से गैंगरेप के बाद हत्या, परसाखेड़ा में ट्रिपल मर्डर जैसी बड़ी वारदातों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी। मालूम हो कि डीजीपी के निर्देश पर अब प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

हमेशा खराब छवि आती है सामने

अक्सर पब्लिक के सामने पुलिस की खराब छवि ही सामने आती है लेकिन 24 घंटे काम करने वाली पुलिस के सराहनीय काम सामने नहीं आ पाते हैं। इनमें से कांस्टेबल का अहम रोल होता है जो कभी सामने निकलकर नहीं आ पाता है। डीजीपी ने ऐसे ही सिपाहियों को सम्मानित कर उन्हें काम के प्रति और जिम्मेदार और वफादार बनाने के लिए सम्मानित करने की प्लानिंग की है। इसके तहत प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को पुलिस लाइन में एसएसपी सम्मान समारोह आयोजित करेंगे। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों को रेंज, जोन और फिर डीजीपी लेवल पर सम्मानित किया जाएगा। सभी का नाम सर्किल के सीओ की स्क्रीनिंग के बाद चुना गया है और सभी का नाम डीजीपी के पास भी भेजा जाएगा।

इन सिपाहियों को मिला सम्मान

धर्मेश कुमार -नवाबगंज में मासूम की गैंगेरप के बाद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद।

प्रदीप कुमार -मीरगंज में 8 साल की मासूम से रेप के आरोपी का पता लगाना।

विकास यादव -सीबीगंज के परसाखेड़ा ट्रिपल मर्डर के आरोपियों देवेंद्र व अन्य की गिरफ्तारी।

राजेश प्रताप -सीबीगंज के परसाखेड़ा ट्रिपल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद।

हरिओम दीक्षित-विशारतगंज में ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को नाकाम किया।

मो। इदरीश -सुभाषनगर रेलवे लाइन किनारे लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने में की मदद।

अजब सिंह -किला में बैंक व एटीएम काटने वाले आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे।

योगेश कुमार -कोतवाली में लुटेरों को पकड़ने में निभाया अहम रोल।

एचसीपी जबर सिंह-कभी भी जाम की सूचना पर तुरंत पहुंचकर एक्शन लेना और जाम खत्म कराना।

अवधेश कुमार- बहेड़ी में इनामी बदमाशों को पकड़ने में मदद कराना।

रामवीर सिंह- फरीदपुर में चोरी की घटनाओं का खुलासा करना।

बॉक्स लगाएं

2----------

पब्लिक को भी िमलेगा सम्मान

किसी भी घटना के वर्कआउट होने में कहीं न कहीं पब्लिक का भी अहम रोल होता है। पब्लिक पुलिस की हर मोड़ पर मदद करती है। जिसके चलते ही बदमाश पुलिस के चंगुल में आते हैं। इसके अलावा कई घटनाएं भी पब्लिक की वजह से होने से पहले रुक जाती हैं। तो इसलिए पुलिस की मदद करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी ने जिले के सभी थानों से ऐसे लोगों की लिस्ट मंगाई है जिन्होंने सराहनीय काम किए हैं। इन्हें अगली क्राइम मीटिंग में सम्मानित किया जाएगा।