अवैध बालू मंडी पर एसएसपी की कार्रवाई, 13 ट्रक किए सीज

आरटीओ और खनन विभाग की टीम भी बुलाई

ट्रक मालिकों पर 9.5 लाख जुर्माना

मंडी चलाने वाले दबंगों समेत 15 के खिलाफ तीन मुकदमे

आगरा. एसएसपी अमित पाठक ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार सुबह एसएसपी साइकिल से फतेहाबाद रोड पहुंचे और यहां अवैध रूप से चल रही बालू मंडी में छापा मारा. उन्होंने मौके पर ही आरटीओ और खनन विभाग की टीम बुलाकर ट्रक सीज करा जुर्माना कराया. मंडी संचालित करने वाले दबंगों और ट्रक चालक व क्लीनर समेत 15 के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कराए. एसएसपी की इस कार्रवाई से खलबली मच गई.

एसएसपी अमित पाठक गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे साइकिल से ताजगंज की तोरा पुलिस चौकी पहुंचे. वहां से चीता मोबाइल की बाइक लेकर आगे बढ़े. फतेहाबाद रोड पर पल्स मैरिज होम के सामने बालू की अवैध मंडी सजी थी. बालू से भरे 13 ट्रक सड़क किनारे खड़े थे. इनसे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था. वाहन स्वामियों से पूछा तो पता चला कि दबंग 500 रुपये प्रति वाहन के हिसाब से उनसे चौथ लेते हैं. एसएसपी ने थाना पुलिस, खनन विभाग और आरटीओ की टीम को बुला लिया. आरटीओ ने सभी 13 ट्रकों को सीज कर दिया. साथ ही खनन विभाग ने 9.5 लाख रुपये जुर्माना कर दिया. पास स्थित ठाकुर ढाबे की तलाशी ली तो वहां 45 क्वार्टर बरामद हुए. एसएसपी के निर्देश पर ताजगंज थाने में कुल 15 व्यक्तियों के खिलाफ तीन मुकदमे लिखाए गए. इसमें अवैध बालू मंडी संचालित करने वाले दबंग, ट्रक चालक-क्लीनर और ढाबा संचालक शामिल हैं. एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि अवैध बालू और ईट मंडी संचालित करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.