क्राइम स्पॉट देखने के बाद अधिकारियों के साथ की मीटिंग

ALLAHABD: एक के बाद एक लगातार हो रहे हत्याकांड के विरोध, आक्रोश और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने के बीच शनिवार को सुबह सात बजे नए एसएसपी नितिन तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया। जिम्मेदारी संभालते ही एक्शन मोड में आए एसएसपी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग के साथ पार्षद और अधिवक्ता हत्याकांड के क्राइम स्पॉट को देखा। मीटिंग में पिछले दिनों हुए अपराध कार्रवाई की समीक्षा की।

बाहर भी हो रही शूटरों की तलाश

अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस के हाथ जो फुटेज लगे हैं, उनके आधार पर शूटरों की तलाश की जा रही है। शूटर कहीं दूसरे राज्य के तो नहीं हैं, इसे ध्यान में रखते हुए वहां पहचान के लिए तस्वीर भेजी गई है। जिले में बिगड़े लॉ एंड आर्डर को सुधारना पुलिस के लिए चुनौती है। आईपीएस नितिन तिवारी 2007 बैच के आईपीएस हैं। ये मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। एसपी जीआरपी आगरा के पद पर तैनाती के दौरान इन्हें इलाहाबाद भेजा गया है। इसके पहले वे वाराणसी, मैनपुरी, मुरादाबाद में रह चुके हैं।