- साफ सफाई न होने पर एसओ को लगाई डांट

- चिलुआताल थाना में जांच करने पहुंचे एसएसपी

GORAKHPUR: चिलुआताल थाना की बदहाली देखकर एसएसपी दंग रह गए। दफ्तर की दीवारों पर उगे पेड़-पौधे और झाडि़यों के साथ जगह-जगह बिखरे कूड़े-करकट के ढेर ने कप्तान को अपसेट कर दिया। साफ-सफाई में लापरवाही के लिए एसएसपी ने एसओ को जमकर फटकार लगाई। मुकदमे का रिकार्ड न देने पर दो दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश सीओ गोरखनाथ को दिया।

एसएसपी ने देखा कैंपस का हाल

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एसएसपी चिलुआताल थाना पहुंचे। थाने पर पहुंचते ही उन्होंने कैंपस का निरीक्षण शुरू किया। एसएसपी ने पूरा कैंपस घूमकर देखा। दफ्तर, आवास, मालखाना सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। कैंपस में गंदगी होने को लेकर उन्होंने से एसओ को आदत में सुधार लाने की नसीहत दी। कहा कि अस्त-व्यस्त रहने वाले लोग पब्लिक की बात ठीक से कैसे सुन पाएंगे।

ये कमियां आई सामने

- थाना बिल्डिंग में पेड़-पौधे उगे थे।

- मालखाना में रख-रखाव की कमी मिली

- मुकदमे से संबंधित माल को अलग-अलग रखने को कहा।

- थाना के अभिलेखों के रख-रखाव में कमी मिली।

- एसआई मुंशी यादव और गोविंद सिंह ने मुकदमे का रिकार्ड नहीं मिला

- दोनों दरोगाओं के खिलाफ केस दर्ज करने का निदर्ेश

वर्जन

थाना के निरीक्षण में कमियां सामने आई थी। उनको दूर करने का निर्देश दिया गया है। साफ-सफाई और रख-रखाव में लापरवाही को दूर करने के लिए कहा गया।

रामलाल वर्मा, एसएसपी