आगरा। सिटी और देहात में बढ़ रहे क्राइम को लेकर एसएसपी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने अधीनस्थों से नाराजगी व्यक्त की। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कहा कि थाने पर आने वाले हर पीडि़त की सुनवाई की जाए। खास तौर महिलाओं और गरीब लोगों के साथ थाने पर मौजूद सिपाही से लेकर एसओ इंस्पेक्टर शालीन व्यवहार करें। किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

एसओ अछनेरा लाइन हाजिर

क्राइम मीटिंग में कई थानाध्यक्षों को एसएसपी ने बढ़ती क्राइम की घटनाओं में लापरवाही को लेकर कड़ी हिदायत दी। देहात क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर हाईवे व उससे जुड़े इलाकों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ थानाध्यक्षों को बुलाकर अलग से मीटिंग की। एसएसपी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने एसओ अछनेरा सुबोध कुमार सिंह को लूट के मामले में लापरवाही पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर डौकी से प्रभारी निरीक्षक तस्नीम अहमद को भेजा है। एसओ एमएम गेट श्याम सिंह पीलवान को डौकी, बासौनी से एसआई अवधेश कुमार त्रिपाठी को एमएम गेट का थानाध्यक्ष बनाया है। वहीं हरीपर्वत में रहे उप निरीक्षक अजय किशोर को बासौनी का चार्ज दिया है। क्राइम मीटिंग में एसपी सिटी, सुशील घुले, एसपीआरए पूर्वी अखिलेश नरायण सिंह, एसपीआरए पश्चिमी बबिता साहू,एएसपी अनुराग वत्स, सीओ मनीषा सिंह, एसपी ट्रैफिक आरके सिंह, एसपी क्राइम आनन्द कुमार समेत सभी सर्किल के सीओ व एसओ मौजूद रहे।