- ट्रैफिक पुलिस लाइन में SSP ने ली क्राइम रिव्यू मीटिंग

- जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने का दिया निर्देश

VARANASI : सोमवार को एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने ट्रैफिक पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में सैनिक सम्मेलन व मंथली क्राइम रिव्यू मीटिंग ली। इस दौरान जनपद के सभी एएसपीज, सीओज, एसओज मौजूद थे। इस दौरान एसएसपी ने क्राइम और क्रिमिनल्स के अगेन्स्ट प्रभावी कार्यवाही करने तथा शिकायत सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

लिए गये ये डिसीजन्स

- समस्त सीओज और प्रभारी निरीक्षक व एसओज को एक अभियान चलाकर विवेचनाओं में आरोप पत्र दाखिल करने के साथ-साथ किरायेदारों के भौतिक सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया

- जन शिकायत से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई की समीक्षा से पाया गया कि उनके द्वारा अपेक्षित कार्रवाई समय से पूर्ण नहीं की जा रही हैं

- इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे गम्भीरता से लेकर अविलम्ब पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

- यह भी निर्देश दिया गया कि जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर उसकी प्राप्ति रसीद (पीली पर्ची) शिकायतकर्ता को अवश्य प्रदान करें

- सभी प्रभारी निरीक्षक व एसओज को विगत म् माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु किया गया निर्देशित

- जिन अपराधिक घटनाओं में अभियुक्तों द्वारा संगठित रूप में अपराध किया जाता है उनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने तथा क्ब् (क्) के अन्तर्गत उनकी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

- गोष्ठी के दौरान पेट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यवाही को एक अभियान चलाकर इसे अविलम्ब पूर्ण करें

- जेल से जमानत पर छूटे सभी अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ करने और इनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि हेतु भी सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देश दिया गया

- किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई भी एक अभियान चलाकर पूर्ण की जाये तथा इस सम्बन्ध में एक रजिस्टर भी प्रत्येक थानों पर बनाया जाये, जिसमें पूरी जानकारी अंकित हो

- फेसबुक से जुड़े प्रार्थना पत्रों पर त्वरित गति से कार्यवाही न किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी तथा इसे गम्भीरता से लेते हुए एक अभियान चलाकर सात दिवस में पूर्ण करने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

- वांछित अभियुक्तों पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध एक अभियान के तहत उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये

- सीसीटीएनएस द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं प्रगति की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्घित को सात दिवस में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

- अवैध वसूली व पशु तस्करी को रोकने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गयी तथा बताया गया कि इसमें लिप्त कर्मियों के विरुद्ध जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी

- जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि बाजारों व सार्वजनिक मार्गो व स्थानों पर बेतरतीब खड़े वाहनों व गलत ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करे

- गम्भीर अपराध व महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्रवाही की जाये तथा इस प्रकार के अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी निरोधात्मक कार्यवाही प्रभावी तरीके से अमल में लायी जाये तथा इनके विरूद्व एनएसए, गुण्डा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश

- महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए

- कंट्रोल रूम के आधुनिकीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा इस हेतु सम्बन्घित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।