-पिस्तौल लेकर घुसा एनएमएल परिसर स्थित डाकघर में, किया लूट का प्रयास

-ट्रैफिक पुलिस की बहादुरी से पकड़ा गया अपराधी

JAMSHEDPUR: ट्रैफिक पुलिस की बहादुरी से दिनदहाड़े डाकघर लूटने की कोशिश कर रहे एक बदमाश को पकड़ लिया गया। बदमाश पिस्तौल के दम पर डाकघर में मौजूद पोस्टमैन को लूटने की कोशिश कर रहा था। लोगों के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे ट्रैफिक जुगसलाई थाना के प्रभारी और सिपाहियों ने बदमाश को घेर लिया। बदमाश के हाथ में पिस्तौल होने के बावजूद पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए बड़ी चालाकी से उसे धर दबोचा। टीम की इस बहादुरी पर एसएसपी ने सभी को सम्मानित किया।

ढाई बजे की है घटना

बर्मामाइंस थानाक्षेत्र के एनएमएल परिसर में डाकघर है। जहां रोज की तरह अन्य कर्मचारियों की तरह पोस्टमैन प्रमोद कुमार भी मौजूद था। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर डाकघर में दाखिल हुआ और सभी को डराते-धमकाते हुए लूटने का प्रयास किया। इससे प्रमोद कुमार शोर मचाने लगा। प्रमोद की आवाज सुनने के बावजूद कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। क्योंकि बदमाश के हाथ में पिस्तौल था। तभी वहां से गुजर रहे यातायात जुगसलाई थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, राजेश कुमार पांडेय, नवीन कुमार रजक और सिमोन भेंगरा ने आवाज सुनी और वहीं रुक गए। बदमाश के हाथ में पिस्तौल और खुद खाली हाथ होने के बावजूद इन पुलिसकर्मियों ने हार नहीं मानी और उसे दौड़ा लिया। पुलिस को आता देख बदमाश डाकघर से भाग निकला और कई घरों में घुस गया। मगर कुलदीप की अगुवाई में बाकी पुलिस वालों ने हार नहीं मानी और आखिर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश गालूडीह बराज कॉलोनी निवासी रामकृष्ण महतो है। एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रामकृष्ण महतो के पास से एक देशी पिस्तौल (लोडेड अवस्था में) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।