-पिछले दिनों एसएसपी की सख्ती पर एक साथ निपट गए थे काफी प्रार्थनापत्र

>BAREILLY: बरेली पुलिस का हाल इन दिनों कुछ ऐसा है कि जब कप्तान कमान संभालते हैं तो पुलिसकर्मी वर्क करते हैं। इसके बाद फिर आराम तलब पुलिसकर्मी लापरवाही करना शुरू कर देते हैं। इसकी गवाही खुद पिछले दिनों एसएसपी की ओर से चलाए गए अभियान दे रहे हैं। जब एसएसपी ने विवेचनाओं के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का अलग-अलग दिन अभियान चलाया तो एक ही दिन में इतना काम हो गया जो महीनों में भी पुलिसकर्मी नहीं निपटा पाते थे। संडे रात की ही बात लीजिए पेंडिंग प्रार्थनापत्रों के निस्तारण का अभियान चलाया तो 932 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण हो गया।

अब तक चलाए गए अभियान

एसएसपी आरके भारद्वाज ने जब से ज्वॉइन किया है तब से सभी पेंडिंग वर्क को अभियान चलवाकर समाप्त करा रहे हैं। सबसे पहले एसएसपी ने पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण का अभियान चलाया था। 21 फरवरी को चले अभियान में 29 थानों में 231 विवेचनाओं का 24 घंटे में निस्तारण हो गया। ये सभी विवेचनाएं लंबे समय से पेंडिंग चल रही थीं। उसके बाद एसएसपी ने 24 फरवरी को हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग का अभियान चलाया तो एक ही रात में 827 हिस्ट्रीशीटर्स की चेकिंग हो गई। इसी तरह से 5 मार्च को एसएसपी ने पेंडिंग प्रार्थना पत्रों का अभियान चलवाया तो भी एक ही दिन में 932 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो गया।