PATNA : बदमाश रात में सड़क पर घूम रहे थे और पुलिस घर में मस्ती कर रही थी। बदमाशों ने लूटपाट की और फरार हो गए। घटना करने गए बदमाशों को पुलिस नहीं देख पाई। पुलिस की यह खामी एसएसपी मनु महाराज ने बड़ी कार्रवाई। उन्होंने घटना के दौरान बड़ी लापरवाही बरतने पर थानेदार सहित 9 को सस्पेंड कर दिया।

ऐसे सामने आई मनमानी

सचिवालय थाना पुलिस की लापरवाही काफी दिनों से चल रही थी। एरिया में आपराधिक घटनाए हो रही थी लेकिन कोई बड़ा एक्शन नहीं होने से पुलिस भी गस्त के नाम पर मस्ती कर रही थी। जब सोमवार की रात एरिया में अवर सचिव राजीव कुमार के घर घटना हुई तो पुलिस की कहानी सामने आ गई। इसपर एसएसपी मनु महाराज ने थानेदार राकेश कुमार भाष्कर सहित 9 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया। थानेदार राकेश कुमार भास्कर, सब इंस्पेक्टर अनंत कुमार और पेट्रोलिंग टीम में शामिल कुल 7 पुलिस वालों पर गाज गिरी है।

पटना पुलिस की मनमानी

-पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण अपराधी आराम से आर ?लॉक रोड नंबर 2 स्थित/4 क्वार्टर में पीछे के रास्ते से घुसे थे।

-बदमाश आराम से लूटपाट किए और फिर राजीव कुमार को गोली मारकर चलते बने।

-अगर सचिवालय थाने की पेट्रोलिंग टीम उस इलाके में एक्टिव रही होती तो यह बड़ी वारदात नहीं होती।