BAREILLY: कुछ मीठा हो जाए फिर सुनेंगे शिकायत। जी हां बरेली के एसएसपी कुछ इसी तर्ज पर पब्लिक की प्रॉब्लम सुन रहे हैं। शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को पहले वह पानी और मीठे की पेशकश करते हैं। फिर उनकी शिकायतें सुनते हैं। एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने बताया कि इसके पीछे का मकसद पुलिस और पब्लिक से दोस्ती बढ़ाना है। अगर फरियादी से प्यार से बात कर उसकी प्रॉब्लम सुनी जाए तो उसे अच्छा लगेगा। उसकी पुलिस के प्रति उम्मीदें भी काफी बढ़ जाती हैं। इसके साथ ही फरियादियों के साथ आने वाले बच्चों को टॉफी दी जाती है।