- अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 आरोपी दून पुलिस ने किए गिरफ्तार

- चेकिंग के दौरान स्कूटी से मिली नशीले इंजेक्शंस और टैबलेट्स की खेप

- करीब 1 लाख 70 हजार का नशे का सामान और साढे़ 4 लाख का कैश बरामद

DEHRADUN: स्टूडेंट्स को नशा बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने क् लाख 70 हजार कीमत के नशीले इंजेक्शंस और टैबलेट्स भी बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि गिरोह द्वारा नशे के इंजेक्शंस और टैबलेट्स हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के मेडिकल स्टोर्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेचा जाता था।

एक्सपायरी दवाओं का भी सौदा

एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने ऋषिकेश में अवैध रूप से नशीले पदाथरें एवं शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान शनिवार शाम 7 बजे आईडीपीएल चौकी के पास एक स्कूटर की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें नशीले पदार्थो की खेप मिली। इसके साथ ही पुलिस को आरोपियों से चार लाख की नकदी भी मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आजकल मेडिकल स्टोर में युवा नशा करने के लिए सस्ती दवाइयां और इंजेक्शंस मांगते हैं। नशीली दवाओं की डिमांड बढ़ने के कारण वे नशीली दवाओं को हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश के मेडिकल स्टोर्स में सप्लाई करते थे। इन्ही नशीले पदाथरें को बेचकर वे लाखों रुपए कमाते थे। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे एक्सपायर नशीली दवाओं को भी मेडिकल स्टोर्स में बेचा करते थे। आरोपियों के खिलाफ थाना ऋषिकेश में भी एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील चन्द निवासी पश्चिम अम्बर तालाब, थाना गंगनहर, रुड़की, मौ। सीराज निवासी साउथ खालापर, कोतवाली शहर, मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। आरोपियों से बरामद इंजेक्शंस और दवाओं की कीमत करीब क्,7क्,ख्क्7 रुपए बताई जा रही है।

किस साल कितना नशा बरामद

साल ख्0क्ब्

सामान मामले मात्रा कीमत आरोपी

चरस 90 फ्फ्.7ख् किग्रा फ्फ् लाख 9भ्

स्मैक ब्फ् भ्क्7 ग्राम भ्क् लाख ब्फ्

नशीली गोली 7 ख्भ्089 क्ख् लाख 7

नशीले इंजेक्शन 7 म्ख्8 फ्क् हजार 7

साल ख्0क्भ्

सामान मामले मात्रा कीमत आरोपी

चरस क्म्भ् ब्9 किग्रा ब्9 लाख क्म्7

स्मैक भ्म् भ्09 ग्राम भ्0 लाख भ्म्

नशीली गोली ब् क्फ्09फ् म्भ् हजार भ्

नशीले इंजेक्शन ख् फ्97 क्9 हजार फ्

साल ख्0क्म्

सामान मामले मात्रा कीमत आरोपी

चरस क्77 क्क्7 किग्रा क्.क्7 करोड़ क्8ख्

स्मैक क्म्0 क्.8क्ख् किग्रा क्.8क् करोड़ क्म्0

नशीली गोली 8 89ख्म् ब्ब् हजार 8

नशीले इंजेक्शन फ् क्98 990 फ्

फ्क् मई ख्0क्7 तक

सामान मामले मात्रा रकम आरोपी

चरस क्ख्फ् फ्क्.म्ख्9 किग्रा फ्क् लाख क्ख्ब्

स्मैक 9क् 9भ्7 ग्राम 9भ् लाख 9क्

नशीली गोली ख् 90क्ख् ब्भ् हजार ख्

नशीले इंजेक्शन क् 9ख् फ्फ्म्0 क्