-संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में मंगलवार को प्रवेश फार्म के साथ के साथ लगाई गई टीसी पर काउंटर साइन कराए जाने पर खफा छात्रों ने जमकर हंगामा किया। केंद्रीय कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल वीसी प्रो। राजाराम शुक्ल से मिलने पर अड़ा तो सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक हो गई। अंतत: छात्र वीसी ऑफिस पहुंचे मगर वीसी ने छात्रों की बात मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि काउंटर साइन जरूरी प्रावधान है।

छात्रों का कहना था कि पहले प्रवेश के समय ऐसी व्यवस्था नहीं थी। काउंटर साइन उन्हीं प्रवेशार्थियों से कराया जाता है जो प्रदेश के बाहर के होते हैं। प्रदेश या जिले में रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए काउंटर साइन का प्रावधान नहीं लागू होता है। इस प्रावधान के कारण कई छात्रों की फीस नहीं जमा हो पा रही है। विश्वविद्यालय में दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थी दाखिला होने के बाद परेशान हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में रंजीत तिवारी, लालता मिश्र, अभिषेक आदि रहे।