-वेतन की मांग को लेकर दो दिन से मुखर हैं कर्मचारी, वीसी पर लगाया वार्ता न करने का आरोप

वेतन की मांग को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। अवकाश होने के बावजूद कर्मचारी पूरे दिन सेंट्रल ऑफिस के सामने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है। सितंबर माह के वेतन के लिए कई बार अनुरोध किया जा चुका है। बावजूद अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया। विरोध प्रदर्शन में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, महामंत्री यदुनाथ त्रिपाठी, पं। सुनील चौधरी, विनय कुमार, अमरेंद्र कौशिक आदि रहे।