-संस्कृत यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ महामंत्री पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों ने दिया धरना

-पांचवें दिन भी प्रभावित रहा केंद्रीय कार्यालय में कामकाज

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के महामंत्री पर हमले की हुई घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को भी कामकाज ठप कराया। केंद्रीय कार्यालय का ऑफिस तक नहीं खुलने दिया। आंदोलनरत छात्रों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कार्यालय नहीं खुलने दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी में लगातार पांचवें दिन कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूरे दिन धरने पर बैठे रहे।

छह पर दर्ज है मामला

बीते दिनों परिसर में छात्रसंघ के महामंत्री लालता प्रसाद मिश्र को कुछ छात्रों ने लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया था। इस घटना पर आशुतोष त्रिपाठी सहित छह युवकों के खिलाफ चेतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छात्रों का आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में छात्रसंघ महामंत्री के अलावा विवेक चौबे, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्रधर द्विवेदी, नरेंद्र कुमार मिश्र, विजय शंकर पांडेय, प्रत्युष त्रिपाठी आदि रहे।