St। Joseph proved talent at ground level

 RBI की ओर से ground level quiz organised

Allahabad: कॉम्पिटीशन का लास्ट क्वेश्चन। वह कौन सी मोबाइल कंपनी है, जिसने सबसे पहले अपने मोबाइल की-पैड पर रुपए के साइन को इंट्रोड्यूस किया। इस क्वेश्चन का आंसर देते ही सेंट जोसफ कालेज की टीम ग्राउंड लेवल क्विज की विजेता बन गयी। टीम का आंसर रहा लावा-5, जिसे  क्विज आर्गनाइजर्स ने करेक्ट बताया। इसके साथ ही पूरा हाल क्लैपिंग से गूंज उठा। यह सिनेरियो था सैटरडे को जीएचएस कैंपस का। बच्चों में कॉम्पिटीशन की स्पिरिट जनरेट करने के साथ ही बैंकिंग के प्रति एवेयरनेस बढ़ाने के उद्देश्य से आरबीआई ने यहां क्विज कंडक्ट किया था। ग्राउंड लेवल के इस क्विज कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए सिटी के 55 स्कूल्स के स्टूडेंट्स पहुंचे थे। सेंट जोसफ की टीम ने यह जीत सिटी के 54 स्कूल्स की टीम को डिफीट देते हुए हासिल की.

National level पर हर साल RBI कराता है quiz
स्टूडेंट्स में कॉम्पिटीशन स्पिरिट पैदा करने, उनकी स्किल को बढ़ाने के लिए आरबीआई हर साल नेशनल लेवल पर यह क्विज आर्गनाइज कराता है। इलाहाबाद में यह कॉम्पिटीशन दूसरी बार हो रहा है। कॉम्पिटीशन तीन स्टेप ग्राउंड लेवल, जोनल फाइनल व फाइनल लेवल पर पूरा होता है। विनर व रनर को गर्वनर आरबीआई की ओर से वन टाइम प्राइज दी जाती है। इसके साथ ही सेलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स का ट्रेवेल और रहने खाने का पूरा खर्च आरबीआई उठाता है.

Five questions of quiz

- चेक में लिखे जाने वाले कोड 'सीटीसी का फुल फार्म क्या होता है
आंसर- चेक ट्रंकेशन सिस्टम
- किस मोबाइल कंपनी ने सबसे पहले अपने मोबाइल की-पैड पर रुपए का साइन इंट्रोड्यस किया
आंसर- लावा-5
- लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह ने बुढ़ापे में हजम हो जाने वाली कौन सी मीट की डिश बनवाई थी.
आंसर- गलावटी कवाब
- साउथ की एक्ट्रेस रह चुकी पोलीटीशियन की पिक्चर दिखाई
आंसर- जयललिता
- अपनी हसरतें सांग कहां पिक्चराइज किया गया
आंसर- लखनऊ के लामाटीनियर कॉलेज

कोलकाता जाएगी competition

आरबीआई की ओर से आर्गनाइज्ड ग्राउंड लेवल के क्विज कॉम्पिटीशन की विनर सेंट जोसफ की टीम आरबीआई के खर्चे पर कोलकाता जाएगी। वहां जोनल फाइनल क्विज कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करने का इसे मौका मिलेगा। जीत का क्रम बरकरार रहा तो मुंबई में फाइनल क्विज कॉम्पिटीशन में भाग लेगी.

देश के 44 शहरों में होगा competition
आरबीआई के अशोक गुप्ता ने बताया कि यह कॉम्पिटीशन नेशनल लेवल पर ऑर्गनाइज किया गया है। इसमें पूरे देश को चार हिस्सों नार्थ, ईस्ट, वेस्ट और साउथ जोन में डिवाइड किया गया है। जिसमें पहले सेलेक्टेड सिटी में क्वार्टर फाइनल के जरिए टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। पूरे देश में 44 सिटीज में यह कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया जाएगा। यूपी में ही सिर्फ चार सिटी इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ और नोएडा में यह कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया गया है। इसके बाद सभी जोन से दो-दो टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। जिनका फाइनल मुम्बई में होगा. 

55 schools के students ने किया participate
आरबीआई की ओर से ऑर्गनाइज किए गए क्विज कॉम्पिटीशन में सिटी के 55 स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। सभी स्कूल्स से दो बच्चों की टीम पहुंची थी। जिसमें सिक्स टीम्स को सेलेक्ट किया गया। उसके बाद इन टीम्स के बीच क्विज  कॉम्पिटीशन हुआ। इस दौरान कई रोचक प्रश्नों ने पार्टिसिपेंट्स को चक्कर में डालने का काम किया। सेंट जोसेफ कालेज की टीम के मेंबर्स ने सबसे अधिक सही आंसर देकर जीत दर्ज की।  


कार्यपालक निदेशक ने किया inauguration 


क्विज कॉम्पिटीशन का इनागरेशन आरबीआई बैंक के कार्यपालक निदेशक दीपाली पंत जोशी ने किया। इस ओकेजन पर रीजनल डायरेक्टर के आर दास के साथ ही आरबीआई कानपुर के ऑफिसर्स तथा सिटी के एजूकेशनल ऑर्गनाइजेशन व एडमिनिस्ट्रेशन के मेंबर्स मौजूद रहे. 

तीन steps में होगा competition 
- देश के 44 सिटीज में प्राइमरी लेवल पर क्विज कॉम्पिटीशन आर्गनाइज होगा
- सभी सिटीज से एक दो सदस्यीय एक टीम का चयन जोनल फाइनल के लिए होगा
- देश भर में चार जोन ईस्ट, वेस्ट, नार्थ व साउथ बनाए गए हैं
- देश के चार जिलों दिल्ली, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई में अलग-अलग जोन का जोनल फाइनल होगा
- चारो जोन से कुल चार टीमों का चयन कर फाइनल के लिए भेजा जाएगा
- फाइनल मुंबई में होगा, यहां रनर व विनर घोषित किए जाएंगे
-इन्हें आरबीआई के गर्वनर वन टाइम प्राइजमनी देंगे

मुंबई में होगा फाइनल
दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई  में चारो जोन के पार्टिसिपेंट्स के बीच कॉम्पिटीशन होगा। यहां से हर जोन से एक विजेता टीम का चयन करके मुंबई में फाइनल में पार्टिसिपेट करने के लिए भेजा जाएगा। वहां विनर और रनर को प्राइज दिया जाएगा.

National level पर हर साल RBI कराता है quiz

स्टूडेंट्स में कॉम्पिटीशन स्पिरिट पैदा करने, उनकी स्किल को बढ़ाने के लिए आरबीआई हर साल नेशनल लेवल पर यह क्विज आर्गनाइज कराता है। इलाहाबाद में यह कॉम्पिटीशन दूसरी बार हो रहा है। कॉम्पिटीशन तीन स्टेप ग्राउंड लेवल, जोनल फाइनल व फाइनल लेवल पर पूरा होता है। विनर व रनर को गर्वनर आरबीआई की ओर से वन टाइम प्राइज दी जाती है। इसके साथ ही सेलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स का ट्रेवेल और रहने खाने का पूरा खर्च आरबीआई उठाता है।

Five questions of quiz

- चेक में लिखे जाने वाले कोड 'सीटीसी का फुल फार्म क्या होता है

आंसर- चेक ट्रंकेशन सिस्टम

- किस मोबाइल कंपनी ने सबसे पहले अपने मोबाइल की-पैड पर रुपए का साइन इंट्रोड्यस किया

आंसर- लावा-5

- लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह ने बुढ़ापे में हजम हो जाने वाली कौन सी मीट की डिश बनवाई थी।

आंसर- गलावटी कवाब

- साउथ की एक्ट्रेस रह चुकी पोलीटीशियन की पिक्चर दिखाई

आंसर- जयललिता

- अपनी हसरतें सांग कहां पिक्चराइज किया गया

आंसर- लखनऊ के लामाटीनियर कॉलेज

कोलकाता जाएगी competition

आरबीआई की ओर से आर्गनाइज्ड ग्राउंड लेवल के क्विज कॉम्पिटीशन की विनर सेंट जोसफ की टीम आरबीआई के खर्चे पर कोलकाता जाएगी। वहां जोनल फाइनल क्विज कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करने का इसे मौका मिलेगा। जीत का क्रम बरकरार रहा तो मुंबई में फाइनल क्विज कॉम्पिटीशन में भाग लेगी।

देश के 44 शहरों में होगा competition

आरबीआई के अशोक गुप्ता ने बताया कि यह कॉम्पिटीशन नेशनल लेवल पर ऑर्गनाइज किया गया है। इसमें पूरे देश को चार हिस्सों नार्थ, ईस्ट, वेस्ट और साउथ जोन में डिवाइड किया गया है। जिसमें पहले सेलेक्टेड सिटी में क्वार्टर फाइनल के जरिए टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। पूरे देश में 44 सिटीज में यह कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया जाएगा। यूपी में ही सिर्फ चार सिटी इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ और नोएडा में यह कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया गया है। इसके बाद सभी जोन से दो-दो टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। जिनका फाइनल मुम्बई में होगा. 

55 schools के students ने किया participate

आरबीआई की ओर से ऑर्गनाइज किए गए क्विज कॉम्पिटीशन में सिटी के 55 स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। सभी स्कूल्स से दो बच्चों की टीम पहुंची थी। जिसमें सिक्स टीम्स को सेलेक्ट किया गया। उसके बाद इन टीम्स के बीच क्विज  कॉम्पिटीशन हुआ। इस दौरान कई रोचक प्रश्नों ने पार्टिसिपेंट्स को चक्कर में डालने का काम किया। सेंट जोसेफ कालेज की टीम के मेंबर्स ने सबसे अधिक सही आंसर देकर जीत दर्ज की।  

कार्यपालक निदेशक ने किया inauguration 

क्विज कॉम्पिटीशन का इनागरेशन आरबीआई बैंक के कार्यपालक निदेशक दीपाली पंत जोशी ने किया। इस ओकेजन पर रीजनल डायरेक्टर के आर दास के साथ ही आरबीआई कानपुर के ऑफिसर्स तथा सिटी के एजूकेशनल ऑर्गनाइजेशन व एडमिनिस्ट्रेशन के मेंबर्स मौजूद रहे. 

तीन steps में होगा competition 

- देश के 44 सिटीज में प्राइमरी लेवल पर क्विज कॉम्पिटीशन आर्गनाइज होगा

- सभी सिटीज से एक दो सदस्यीय एक टीम का चयन जोनल फाइनल के लिए होगा

- देश भर में चार जोन ईस्ट, वेस्ट, नार्थ व साउथ बनाए गए हैं

- देश के चार जिलों दिल्ली, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई में अलग-अलग जोन का जोनल फाइनल होगा

- चारो जोन से कुल चार टीमों का चयन कर फाइनल के लिए भेजा जाएगा

- फाइनल मुंबई में होगा, यहां रनर व विनर घोषित किए जाएंगे

-इन्हें आरबीआई के गर्वनर वन टाइम प्राइजमनी देंगे

मुंबई में होगा फाइनल

दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई  में चारो जोन के पार्टिसिपेंट्स के बीच कॉम्पिटीशन होगा। यहां से हर जोन से एक विजेता टीम का चयन करके मुंबई में फाइनल में पार्टिसिपेट करने के लिए भेजा जाएगा। वहां विनर और रनर को प्राइज दिया जाएगा।