-बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले ने तूल पकड़ा

- जांच कर रही कमेटी दो दिन के भीतर करेगी मामले का पर्दाफाश

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए स्टाफ नर्स के यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्टाफ नर्स का आरोप है कि सीनियर डॉक्टर्स उसे जांच के नाम पर परेशान कर रहे हैं। वहीं पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारी उसे नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे हैं। स्टाफ नर्स ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कॉलेज प्रिंसिपल की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी की माने तो अगले दो दिन के अंदर मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

आरोप के बाद शुरू हुई थी जांच

बीआरडी मेडिकल कॉलेज पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट में तैनात डॉक्टर के उपर एक स्टाफ नर्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इन दिनों यह कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर नेहरू हॉस्पिटल तक चर्चा का विषय बना गया। स्टाफ नर्स का आरोप है कि सीनियर डॉक्टर द्वारा किए गए उत्पीड़न के खुलासे के बाद से ही नर्स के काम में बार-बार कमियां निकाली जा रही हैं। इसके लिए मुझे डिपार्टमेंट की तरफ से 7 जनवरी को आख्या देने संबंधी कागज के साथ सेवा समाप्ति का पत्र भी दे दिया गया है। पीडि़ता ने इसका जवाब 9 जनवरी को दे दिया है। पीडि़ता का आरोप है कि यह सब कुछ आरोपी डॉक्टर के इशारे पर हो रहा है, इसलिए इस मामले की मेडिकल प्रशासन निष्पक्षता से जांच करें। अन्यथा पीडि़ता को कानून की शरण में जाना पड़ेगा।