एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2017 के परिणाम में घटी कट ऑफ

अब टीयर टू और टीयर थ्री की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे सफल अभ्यर्थी

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) मुख्यालय ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2017 टीयर वन का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के मा‌र्क्स और कट ऑफ मेरिट भी जारी की गयी है। इससे पहले एसएससी ने टीयर वन का परीक्षा परिणाम 30 अक्टूबर 2017 को जारी किया था। इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण परिणाम को संशोधित करके नया परिणाम जारी किया गया है।

सफल अभ्यर्थियों की तीन लिस्ट

आयोग ने परीक्षा परिणाम के साथ सफल अभ्यर्थियों की तीन लिस्ट जारी की है। प्रथम लिस्ट जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड एकाउंट्स) में सफल होने वालों की संख्या 15,450 से बढ़कर 21,946 हो गयी है। दूसरी लिस्ट स्टैटिस्टिक्स में संख्या 10,311 से बढ़कर 14,515 हो गयी हैं। तीसरी लिस्ट में कुल सफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,50,404 से बढ़कर 1,89,838 हो गयी है। संशोधित परीक्षा परिणाम की खास बात यह है कि विभिन्न वर्गो में पहले जो कट ऑफ मेरिट निकाली गयी थी। परिणाम बदलने के बाद वह मेरिट भी नीचे चली गयी है।

4.26 लाख के मा‌र्क्स सार्वजनिक

तीसरी लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का नया कट ऑफ एससी वर्ग के लिए 98, एसटी 88.50, ओबीसी 110, एक्स। सर्विसमैन 69, ओएच 84.50, एचएच 38, वीएच 89.50 एवं अनरिजर्वड की कट ऑफ मेरिट 126.50 तक चली गयी है। इस परीक्षा में 15 परीक्षार्थी ऐसे रहे जो दो दो बार परीक्षा में शामिल हो गये। वहीं 47 अभ्यर्थियों को नकल के आरोप में डिबार कर दिया गया। इस तरह से कुल 62 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार नहीं किया गया है। एसएससी ने टीयर वन की परीक्षा में शामिल सेंट्रल रीजन के 4,26,271 परीक्षार्थियों के मा‌र्क्स भी सार्वजनिक कर दिये हैं।

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की नई कट ऑफ मेरिट

जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड एकाउंट्स)

एससी- 125.50

एसटी- 119

ओबीसी- 135.50

ओएच- 111.50

एचएच- 75

अनरिजर्वड- 148

स्टैटिस्टिक्स

एससी- 123.50

एसटी- 114.50

ओबीसी- 135.50

ओएच- 102

एचएच- 61

वीएच- 116

अनरिजर्वड- 146.50

टीयर वन की परीक्षा 05 अगस्त से 24 अगस्त 2017 के बीच करवायी गयी थी। इसमें देशभर से 15,43,418 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। सेंट्रल रीजन इलाहाबाद के लिए आवेदन करने वालों की संख्या उस समय 7,06,103 थी।

राहुल सचान, सेंट्रल रीजन इलाहाबाद