ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने रिक्रूटमेंट ऑफ टेम्परेरी कांस्टेबल (एक्जक्यूटिव) मेल एंड फिमेल इन दिल्ली पुलिस 2016 एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का है। इसकी परीक्षा पिछले साल 05 दिसम्बर से 08 दिसम्बर के बीच करवायी गयी थी। एसएससी ने कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन के बेस पर 1,82,993 परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड जारी किया है। इसे एसएससी की वेबसाइट पर रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर, पीईएमटी नम्बर और रजिस्ट्रेशन पासवर्ड के जरिए देखा जा सकता है।

अलग-अलग कैटेगरी में जारी

कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन के लिए दिल्ली पुलिस ने एसएससी को 17,90,122 अभ्यर्थियों का डाटा उपलब्ध कराया था। ऑनलाइन परीक्षा का स्कोर जारी होने के बाद अब दिल्ली पुलिस द्वारा मेडिकल एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी किया जायेगा और पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जायेगा। इसमें जिन अभ्यर्थियों को शामिल होना है। उनमें मेल कैटेगरी में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,48,996 है। इसमें एससी वर्ग में 19,856, एसटी में 13,547, ओबीसी में 75,311, अनरिजर्वड में 40,182 तथा एक्स। सर्विसमैन कैटेगरी में 1852 अभ्यर्थी शामिल हैं। फिमेल कैटेगरी में कुल 34,097 अभ्यर्थी शामिल हैं। जिसमें एससी में 5366, एसटी में 3791, ओबीसी में 14,810 तथा अनरिजर्वड में 10,130 अभ्यर्थी शामिल हैं।

एडमिशन सर्टिफिकेट होगा बेस

एसएससी ने रिक्रुटमेंट ऑफ सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस एंड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इन सीआईएसएफ एग्जाम 2017 के बारे में भी महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि मेडिकल एग्जाम के लिए एडमिशन सर्टिफिकेट अलग-अलग रीजन द्वारा जारी किया जायेगा। इसके पेपर टू परीक्षा का रिजल्ट बीते 29 जनवरी को जारी किया गया था। इसकी परीक्षा 15 दिसम्बर 2017 को करायी गयी थी। पेपर वन एग्जाम का आयोजन 01 जुलाई 2017 से 07 जुलाई 2017 के बीच किया गया था। रिजल्ट 06 सितम्बर 2017 को घोषित किया गया था। पेपर टू के रिजल्ट में 5708 मेल एवं 952 फिमेल कैंडिडेट को सफल घोषित किया गया था।