- अध्यक्ष की कुर्सी अलग उसके बगल में कमिश्नर उनके पीछे सर्किल के ऑफिसर्स

- दूसरी तरफ नगर सचिव और सामने तमाम काउंसलर के लिए लगी थी कुर्सी

- मेयर ने डिप्टी कमिश्नर सहित तमाम ऑफिसर्स की लगाई फटकार

PATNA : निगम बोर्ड की क्7वीं बैठक भी पूरी तरह से पॉलिटिकली प्लान की गई थी। विपक्ष ने पहले ही पत्ता खोल दिया कि वो नहीं आएंगे, ऐसे में पक्ष को कोरम पूरा करने के लिए कई काउंसलर को बुलाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी लेकिन देर-सबेर कोरम पूरा हो गया। कोरम पूरा होने के साथ ही मेयर अफजल इमाम बोर्ड की मीटिंग में पहुंचे, अब तक वो हर बोर्ड की मीटिंग में पहले आते थे लेकिन इस बार कोरम को लेकर वो आखिर में आए। आने के बाद वो एक दो काउंसलर से बात की और फिर अपनी कुर्सी पर बैठ गए। इस बार अध्यक्ष पद की कुर्सी अकेली थी। उनके बगल में बैठने वाले डिप्टी मेयर और कमिश्नर की कुर्सी को अलग रखा गया था। बोर्ड अध्यक्ष के कुर्सी के दाई ओर कमिश्नर कुलदीप नारायण की कुर्सी लगायी गयी थी। उनके पीछे निगम के तमाम ऑफिसर्स के बैठने की जगह थी। बाई और नगर सचिव अपने कर्मी के साथ बैठे हुए थे।

अन्य काउंसलर के साथ डिप्टी मेयर का बोर्ड

पहले भी डिप्टी मेयर अन्य काउंसलर के साथ ही बैठते रहे हैं, लेकिन इसी बोर्ड की मीटिंग में अध्यक्ष, कमिश्नर के साथ डिप्टी मेयर को भी बैठाया गया था। विपक्ष के साथ होने की वजह से डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता का एक बार फिर से काउंसलर के साथ बोर्ड लगा था। कमिश्नर की जगह पर डिप्टी कमिश्नर प्रभु राम थे। इस दौरान उन्होंने बोर्ड के सामने तमाम काउंसलर के सवालों का जवाब खड़े होकर दिया। इस बीच क्7वीं और क्8वीं बोर्ड का भी मामला आया लेकिन बाद में उसे क्7वीं ही बताया गया।