-कांग्रेस स्टार प्रचारक दायरे में रहकर कर रहे कार्य

-बीजेपी स्टार प्रचारक अपेक्षाकृत जनता के ज्यादा नजदीक

DEHRADUN: भले ही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी आज कुमाऊं के दो स्थानों पर चुनावी रैलियां करते नजर आएंगे, लेकिन दिल्ली से आकर उत्तराखंड के चुनाव में कूदने वाले कांग्रेस के ज्यादातर स्टार प्रचारकों की जनता से दूरी ही बनी है। बडे़ होटलों या फिर कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत और उसमें बीजेपी पर हमला करके ही स्टार प्रचारकों ने अपनी ड्यूटी बजा ली है। माना जा रहा है कि स्टार प्रचारकों की जनता से ऐसी ही दूरी बनी रही, तो ये कांग्रेस के लिए कमजोरी भी साबित हो सकती है।

रैलियां कर रहे बीजेपी के स्टार प्रचारक

कांग्रेस की तुलना में अभी तक बीजेपी के स्टार प्रचारक जनता से सीधा संवाद कायम करने में सफल रहे हैं। चाहे वो अमित शाह हों, अरुण जेटली, वीके सिंह रहे हो या फिर जेपी नड्डा, श्याम जाजू को ही ले लीजिए, सभी ने चुनावी रैलियों में भागीदारी सुनिश्चित की है। जो रैलियों में न जा सके, उन्होंने कहीं न कहीं जनसंपर्क जरूर किया। इससे उलट, अंबिका सोनी, शैलजा, कमलनाथ, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मनीष तिवारी को ही ले लें, तो ज्यादातर वोटरों से सीधे नहीं जुड़ पाए। हालांकि कांग्रेस इस बात को महसूस कर रही है, इसलिए उसके स्टार प्रचारकों के आने वाले कार्यक्रमों में रैलियों, जनसंपर्को को भी अब शामिल किया जा रहा है।