- बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के टॉप स्टार प्रचारकों की प्रचार से दूरी बनी चर्चा का विषय

- कद्दावर नेताओं ने खुद को अपनी सीट तक सीमित किया, दूसरे क्षेत्रों में नहीं कर रहे प्रचार

pankaj.awasthi@inext.co.in

LUCKNOW : लोकसभा चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. पर, इस बार के चुनाव में कुछ ऐसा भी हो रहा है जिसे पहले न तो किसी ने देखा और न ही सुना. हम बात कर रहे हैं तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारकों की. बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के यह स्टार प्रचारक कद्दावर होने के साथ ही एक वक्त अपनी पार्टी के प्रचार की कमान भी संभालते थे. लेकिन, इस चुनाव में उनका बदला रूप देख हर कोई हैरत में है. जबकि, कुछ ऐसे भी स्टार प्रचारक हैं जो आम लोगों में खासे लोकप्रिय हैं लेकिन, उन्होंने खुद को अपने क्षेत्रों तक सीमित कर लिया है. कुछ ऐसे स्टार प्रचारकों के बारे में बताती दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खास रिपोर्ट-

मुलायम सिंह यादव

पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव किसी वक्त प्रदेश की राजनीति की दिशा तय करते थे. लेकिन, पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें पार्टी का संरक्षक बना दिया गया. इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में पहले उनका नाम शामिल नहीं किया गया. लेकिन, कुछ समय बाद ही पार्टी को अपनी इस गलती का अहसास हुआ और उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया. लेकिन, बावजूद इसके बीते चार चरणों के चुनाव में मुलायम सिंह यादव सिर्फ अपनी मैनपुरी सीट में ही सभा करते दिखाई दिये. बाकी किसी सीट पर अब तक उन्होंने प्रचार नहीं किया.

कलराज मिश्र

पूर्व मंत्री प्रदेश व केंद्र सरकार

भारतीय जनता पार्टी जिन दिनों प्रदेश में बमुश्किल दहाई की संख्या में विधानसभा सीट जीत पाती थी, उस वक्त पार्टी की प्रदेश में कमान संभालने वाले कलराज मिश्र प्रदेश में पार्टी की नीतियां तय करते थे. चुनाव के दौरान प्रदेश में कौन-कौन नेता प्रचार करेगा और किस नेता की कहां सभा लगेगी, इसका फैसला भी कलराज मिश्र तय करते थे. कल्याण सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री व देवरिया से वर्तमान सांसद कलराज मिश्र का इस बार टिकट कट गया. पार्टी द्वारा यूपी में स्टार प्रचारकों की जारी सूची में कलराज मिश्र का नाम शामिल किया गया लेकिन, अब तक चुनावी मैदान में उनकी उपस्थिति नगण्य ही रही.

सोनिया गांधी

सांसद, रायबरेली व पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस

राजीव गांधी की हत्या के लंबे समय बाद कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाली सोनिया गांधी ने स्व. इंदिरा गांधी की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. कांग्रेस की कमान संभालने के बाद तमाम दलों से गठबंधन कर यूपीए के बैनर तले केंद्र में लगातार 2004 व 2009 में सरकार बनाई. देश की सबसे पुरानी पार्टी में तमाम नेताओं के बावजूद सोनिया की लोकप्रियता सबसे ऊपर थी. 2014 लोकसभा चुनाव तक सोनिया ही देशभर में कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान संभालती थीं. लेकिन, इस बार के चुनाव में सोनिया सिर्फ रायबरेली में नामांकन करने पहुंची. इसके अलावा कहीं भी सभा नहीं की.

हेमा मालिनी

फिल्म एक्ट्रेस व सांसद मथुरा

वर्ष 2014 में मथुरा संसदीय सीट से भारी बहुमत से विजय हासिल करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी बीजेपी के लिये हमेशा भीड़ बटोरने वाली नेता मानी जाती रहीं. उनकी लोकप्रियता का ही नतीजा था कि जहां भी उनकी सभा होती भारी भीड़ जुटती. उनकी इसी लोकप्रियता को पार्टी ने वर्ष 2014 के साथ ही वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भुनाया. इस बार हेमा मालिनी फिर से मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी की प्रदेश के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हेमा मालिनी ने इस बार मथुरा तक ही खुद को सीमित रखा. मथुरा में चुनाव संपन्न होने के बाद भी हेमा मालिनी का किसी अन्य सीट पर प्रचार न करना चर्चा की वजह बना हुआ है.

स्मृति इरानी

टीवी एक्ट्रेस व केंद्रीय मंत्री

गांधी परिवार के वारिस और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिष्ठित सीट अमेठी से वर्ष 2014 में चुनाव लड़कर उन्हें कड़ी टक्कर देने वाली टीवी एक्ट्रेस व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी एक बार फिर से अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव और वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी के लिये प्रचार किया और वोट मांगे लेकिन, इस बार उन्होंने अपना पूरा ध्यान अमेठी सीट तक ही सीमित कर दिया. बीजेपी प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल स्मृति इरानी का अमेठी के अलावा दूसरी सीटों पर प्रचार न करना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

बॉक्स.........

राजद नेता कांग्रेस की सूची में

कांग्रेस द्वारा जारी उत्तर प्रदेश में जारी स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को भी शामिल किया गया. सूची में उन्हें 23वें नंबर पर जगह मिली. कांग्रेस की ओर से दावा किया गया कि तेजस्वी यूपी में कांग्रेस के लिये वोट मांगेंगे लेकिन, चार चरण बीतने के बावजूद तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है.

यह स्टार प्रचारक भी प्रचार से नदारद

नाम पार्टी

अरुण जेटली बीजेपी

उमा भारती बीजेपी

सुषमा स्वराज बीजेपी

शीला दीक्षित कांग्रेस

मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस

मीरा कुमार कांग्रेस

जया बच्चन सपा