लो स्कोरिंग रहा मैच
अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर ट्यूजडे को रॉयल क्रिकेट एकेडमी और स्टार चैलेंजर्स के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर रॉयल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया। इससे स्टार चैलेंजर्स की टीम बैटिंग करने उतरी। मगर टीम की स्टार्टिंग अच्छी नहीं रही। लगातार विकेट गिरने से पूरी टीम 28.3 ओवर में महज 132 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गई। टीम की ओर से प्रभाकर ने 25 रन, टिंकू ने 19 रन बनाए। रॉयल क्रिकेट एकेडमी की ओर से रितेश ने चार और प्रदीप ने तीन खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। 133 रन का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट एकेडमी की भी स्थिति अच्छी नहीं रही। पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 101 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अंकित और नवीन ने 12-12 रन बनाए। स्टार चैलेंजर्स की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए रोहित सामंत ने 7 खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। मोनू राज को भी 3 विकेट मिला। स्टार चैलेंजर्स की जीत के हीरो रहे रोहित सामंत को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया।