मैचों के प्रसारण के साथ-साथ इंटरनेट और मोबाइल पर भी ये अधिकार छह वर्ष के लिए स्टार ग्रुप ने हासिल कर लिए हैं। मल्टी स्क्रीन मीडिया (सोनी) ने भी इसके लिए अपनी दावेदारी पेश की थी जिसे स्टार ग्रुप ने पछाड़ दिया। इससे पहले प्रसारण अधिकार नीओ स्पोर्ट्स के पास थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जुलाई 2012 से मार्च 2018 तक भारतीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार ईएसपीएन-क्रिकइंफो के साथ स्टार ग्रुप के पास होंगे।

रूपर्ट मर्डोक की कंपनी स्टार इंडिया ने छह वर्षों के लिए ये अधिकार 3851 करोड़ रूपए में हासिल किए है जो कुल 96 मैच कवर करेगी। स्टार इंडिया प्रसारण अधिकार के रूप में हर मैच के बदले बीसीसीआई को 40 करोड़ रूपए का भुगतान करेगी।

इससे पहले निबंस प्रति मैच के लिए बीसीसीआई को 32.5 करोड़ रूपए अदा करती थी। लेकिन भुगतान में दिक्कतों की वजह से बीते साल उसका अनुबंध खत्म कर दिया गया था।

'पारदर्शी प्रक्रिया'

केवल दो कंपनियों स्टार और मल्टी स्क्रीन मीडिया (सोनी) ने ही प्रसारण अधिकारों के लिए दावेदारी पेश की थी। बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''बीसीसीआई इस करार से बेहद खुश है। मीडिया अधिकारों का सही मूल्याकंन किया गया है.''

दूसरे दावेदार मल्टी स्क्रीन मीडिया (सोनी) ने 3700 करोड़ रूपए की बोली लगाई थी। श्रीनिवासन ने कहा, ''बोली लगाने वाली हर कंपनी की अहर्ताओं की जांच की पारदर्शी प्रक्रिया के बाद विजेता को चुना गया है.''

स्टार ग्रुप इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने वादा किया है कि कंपनी मैचों का अच्छा प्रसारण उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रसारण अधिकार देने के लिए वे बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सहयोगी ईएसपीएन के साथ मिलकर कंपनी अच्छा काम करेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk