स्टार इंडिया के हाथ लगा जैकपॉट

आईसीसी ने स्टार इंडिया के हाथों मैच प्रसारण अधिकारों का एक जैकपॉट थमा दिया है. दरअसल आईसीसी ने मीडिया को जारी किए प्रेसनोट में जिक्र किया है कि स्टार इंडिया और स्टार मिडिल ईस्ट को इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट्स के प्रसारण अधिकार दिए गए हैं. गौरतलब है कि इस डिसीजन को आईसीसी के बिजनेस कॉरपोरेशन द्वारा लिया गया है. यह निर्णय संडे को आईसीसी की दुबई मीटिंग के बाद लिया गया है. उल्लेखनीय है कि काउंसिल ने स्टार इंडिया को टेंडर प्रक्रिया के तहत प्रसारण अधिकार सौंपे हैं. इस टेंडर प्रक्रिया में 17 प्रतियोगी शामिल थे.

2 वर्ल्डकप और 2 T20 वर्ल्डकप का प्रसारण

स्टार इंडिया को इस प्रक्रिया के तहत आईसीसी के तहत होने वाले दो वनडे वर्ल्डकप और दो T20 वर्ल्डकप को कवर करने का अधिकार मिला है. इसके साथ ही स्टार इंडिया आईसीसी द्वारा आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं के प्रसारण अधिकारों का भी उपयोग कर पाएगा. उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने किस मूल्य पर स्टार ग्रुप के ऑफर एक्सेप्ट किया है यह सामने नही आ पाया है.

श्रीनिवासन ने स्टार इंडिया को सराहा

आईसीसी के चैयरमेन एन श्रीनिवासन ने इस डिसीजन के अनाउंस होने के बाद बताया कि वह स्टार ग्रुप के साथ वर्ष 2007 से काम कर रहे हैं. इस लंबे अंतराल में हम स्टार ग्रुप से काफी खुश रहे हैं. इसलिए हम अपने रिलेशंस को बढ़ाकर आपसी भरोसे को बढ़ा सकते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk