'अपने घर वापस आ गया हूंÓ
संजय दत्त ने स्टेज से एलान किया कि अगर सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसको भूला नहीं माना जाता है। कांग्रेस उनका पुराना घर है और अब वो अपने घर वापस आ गए हैं, संजय ने पब्लिक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट करें जिससे आप भी भूले न कहलाएं।


सुमित को जिताओ, प्रोग्राम करूंगा
संजय दत्त अपनी पूरी लय में नजर आए। उन्होंने आगरा की पब्लिक से वादा किया कि अगर कांग्रेस के सुमित गुप्ता विभव भारी मतों से जीत जाते हैं तो वह सिटी में फीरोजाबाद सांसद राजब्बर के साथ मिलकर आगराइट्स के लिए एक प्रोग्राम करेंगे। इस दौरान 'मुन्नाभाईÓ ने विधाता मूवी की ताजसिटी में हुई शूटिंग को भी याद किया।


स्टेट की हालत कुछ ऐसी नजर आई
'मुन्नाभाईÓ ने अपने अंदाज को आगे बढ़ाते हुए अपने हिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएसÓ के एक डायलॉग से पूरे स्टेट की तुलना की, पानी है तो नल नहीं, बल्ब है तो बिजली नहीं, ट्रेन का टिकट है तो वेटिंग, टिकट मिल भी गया तो ट्रेन कैंसिल हो गई, अस्पताल है तो बिस्तर नहीं, बिस्तर है तो डॉक्टर नहीं। कुछ ऐसी ही हालत यूपी के हैं, अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे और गवर्नमेंट बन गई तो आपको इन प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा। संजय दत्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता बोलते थे कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आता है वो भूला नहीं समझदार होता है। मंच पर संजय दत्त ने सभी कांग्रेस प्रत्याशी सुमित गुप्ता विभव के समर्थन में पब्लिक से हाथ उठवाए। साथ उनका हाथ पकड़ हवा में हिलाया और पब्लिक से वोटों की अपील की।

कांग्रेस को जिताएं
मंडे मॉर्निंग से कमला नगर एरिया में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के रोड शो के लिए भीड़ का जुटना शुरू हो गया था। कांग्रेस कैंडिडेट्स के लिए रोड शो करने उन्हें मॉर्निंग 11 बजे कमला नगर स्थित कर्मयोगी एंक्लेव पहुंचना था। मगर, वह 3:30 बजे कमला नगर पहुंची। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट सुमित गुप्ता विभव के साथ ओपन जिप्सी में सवार रवीना हाथ जोड़ कर लोगों से वोट देने की अपील कर रही थीं। उन्होंने हर एरिया से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात कही।


जुटी रही भीड़

रवीना की एक झलक पाने के लिए सुबह नौ बजे से ही वेन्यु पर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। हर उम्र के लोग रवीना की एक झलक पाने को बेताब दिखे। जैसे ही रवीना का काफिला पब्लिक को नजर आया, वैसे ही एक्ट्रेस की जिप्सी को पब्लिक ने घेर लिया। रवीना के काफिले के आगे और पीछे टू व्हीलर और फोर व्हीलर्स का काफिला चल रहा था। बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी रवीना के लिए नारे लगाते हुए नजर आए। हाथ में कांग्रेस की तख्ती और सिर में कैप लगाए बच्चे 'कांग्रेस जिंदाबादÓ के नारे लगा रहे थे। इतना ही नहीं, रवीना के काफिले के आगे बच्चे ढोल पर डांस करते नजर आए। रोड शो के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता भी साथ मौजूद रहे।
Report by- Aparna sharma acharya