मोहाली टेस्ट का तीसरा दिन बॉलर्स के लिए मुश्िकल भरा रहा. मैच के तीसरे दिन के खेल में 418 रन बने. बॉलर्स के हाथ केवल 3 विकेट आए. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 135 रन जोड़कर 3 विकेट खोए. मगर इंडिया ने तीसरे दिन केवल 58 ओवरों में 283 रन जोड़ लिए और उसका कोई भी विकेट नहीं गिरा. इंडिया अब केवल 125 रन पीछे है और उसके पास 10 विकेट बाकी हैं.

धवन ने की धुनाई

टेस्ट क्रिकेट में डेव्यू टेस्ट में ही सेंचुरी ठोंकने के मामले में यह सबसे तेज सेंचुरी थी. धवन ने केवल 85 बॉल पर सेंचुरी ठोंक दी. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड मैट प्रायर के नाम था जिन्होंने अपने डेव्यू में 105 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी.

मिल गया नया सितारा

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के जाने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर मुश्िकल में है. मगर शिखर धवन ने अपने पहले टेस्ट में सेंचुरी जड़कर सेलेक्टर्स के साथ ही साथ क्रिकेट लवर्स की टेंशन भी दूर कर दी है.

धवन और मुरली मिलकर ऑस्ट्रेलियाई अटैक की जमकर धुलाई कर रहे हैं. दोनों ने पहले विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं. इस समय धवन 105 रन बनाकर खेल रहे हैं. जो उनके करियर की मेडन सेंचुरी है. मुरली विजय भी 41 रनों पर नाबाद हैं. टीम इंडिया 154 रनों पर पहुंच गई है.

स्टार्क का हमला

नंबर 9 बैट्समैन मिचेल स्टार्क ने ऐसा बल्ला घुमाया कि इंडियन बॉलर्स मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन स्ट्रगल करते दिखाई दिए. स्टार्क ने 99 रनों की इनिंग खेलकर इंडियन बॉलर्स को विकेट के लिए तरसाए रखा. स्टार्क अनलकी रहे और अपनी मेडल सेंचुरी से केवल 1 रन पहले वे ईशांत की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए. स्टार्क(99) और स्िमथ (92) की इनिंग की वजह से ऑस्ट्रलिया ने पहली इनिंग में 408 रन बनाए.

नर्वस नाइटीज के शिकार हुए स्िमथ और स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक ले जाने वाले स्िमथ और स्टार्क अपनी मेडन सेंचुरी से चूक गए. स्िमथ 92 रन बनाकर ओझा की बॉल पर धोनी के हाथों स्टंप हो गए. स्िमथ और स्टार्क ने 8वें विकेट के लिए 98 रन जोड़े. दोनों ने तीसरे दिन 7 विकेट पर 273 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले सेशन में इंडियन बॉलर्स विकेटों के लिए तरसते रहे. 348 रनों पर इंडिया को दिन की पहली सक्सेस मिली. इसके बाद स्टार्क भी 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने लियोन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप की.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk