47 दिन तक चलने वाले ipl 8 में 60 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 8 टीमें, 11 शहरों में अपने दमखम को साबित करने की लड़ाई लड़ेंगी. इंडिया के त्योहार के तौर पर फेमस इंडियन क्रिकेट लीग के इसी आठवें सीजन का कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में मंगलवार रात को शानदार आगाज हुआ. जिसमें बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शाहिद कपूर ने अपना जलवा बिखेरा. उदघाटन समारोह को अभिनेता सैफ अली खान ने होस्ट किया.  
 
बारिश ने रंग में भंग जरूर डाला, लेकिन दर्शकों के धैर्य एवं उत्साह के आगे पानी भी कितनी देर बरसता. क्रिकेट और बॉलीवुड का ऐसा संगम शायद ही कहीं और देखने को मिला होगा. साढ़े सात के बदले रात नौ बजे से समारोह का शुभारंभ संगीतकार और गायक प्रीतम की आवाज में मैदान के बीच में बने भव्य एवं विशाल मंच पर दर्जनों कलाकारों के परफार्मेंस के बीच रवींद्र संगीत से हुआ.
 
इसके बाद होस्टच सैफ अली खान सफेद कुर्ता-पायजामे पर काला कोट चढ़ाए मंच पर नजर आए. उन्होंने आइपीएल की सभी टीमों के कप्तानों को मंच पर आमंत्रित किया. उन्होंने आठों टीमों के कप्तानों को मंच पर बुलाया. इसके बाद एक-एक कर कप्तानों ने बल्ले पर अपने हस्ताक्षर किए. अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आइपीएल ट्रॉफी लेकर मंच पर आए. 

Shahid at IPL 8

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता शाहिद कपूर ने की. आतिशबाजी के बीच बाइक चलाते हुए शाहिद मंच पर आए और अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया. शाहिद ने ‘आइएम ए डिस्को डांसर’, ‘गंदी बात’, साड़ी के फॉल सा कभी मैच’ गीतों पर प्रस्तुति दी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.  शाहिद के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया.

Anushka at IPL 8

अनुष्का के मंच पर आते ही ‘विराट-विराट’ के नारे लगने लगे. अनुष्का ने ‘दिल कुछ कहे, दिल कुछ सुने‘, और ‘जिया जिया रे जिया’, गानों पर नृत्य कर सबका मनोरंजन किया. इसके बाद अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने रॉक बैंड से लोगों का खूब मनोरंजन किया. फरहान के ‘सेनोरिटा’ पर युवा खूब झूमे. जबकि अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी चर्चित फिल्म ‘कहो ना प्यार‘ के मशहूर गाने ‘एक पल का जीना’ पर दमदार नृत्य पेश किया. इसके अलावा ‘जाने कहां मैं किधर चला’, ‘धूम मचा दे’ गानों पर उन्होंने शानदार नृत्य किया.

गेट खुलने से पहले जमा हुई क्रिकेटप्रेमियों की भीड़
साल्टलेक के गेट ïखुलने से पहले से ही वहां क्रिकेटप्रेमियों का जमघट लग गया था. स्टेडियम के अंदर-बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किये गये थे. शाम 6.35 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन उसकी किसे परवाह थी. Hrithik with Mamta

नहीं आए ममता और शाहरुख
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने निजी सचिव के मृत्यु के कारण उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं हुईं. ऋतिक रोशन खुद उन्हें निमंत्रण देने राज्य सचिवालय नवान्न गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने निजी सचिव की मृत्यु का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सहमालिक एवं बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अनुपस्थित थे.
 
डालमिया ने अटैंड किया फंक्शन
समारोह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया, सचिव अनुराग ठाकुर समेत बोर्ड के शीर्ष पदस्थ अधिकारी मौजूद थे. बीसीसीआइ अध्यक्ष के रूप में डालमिया की वापसी के बाद यह पहला मौका था, जब आइपीएल का आयोजन हुआ है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk