-खेल विभाग के ऑब्जर्बर की मौजूदगी में चुनाव हुए, दयाल सिंह रावत सचिव बने

देहरादून, रविवार को रिंग रोड स्थित माधो सिंह भंडारी किसान भवन में उत्तराखंड राज्य फुटबाल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। राज्य के सभी जिलों के फुटबाल एसोसिएशन की आम बैठक में आयोजित हुए चुनाव में काबिना मंत्री सुबोध उनियाल को सर्वसमत्ति से अध्यक्ष चुना गया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम चुने गए। रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक के चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुए एसोसिएशन के चुनाव में ऑब्जर्बर के तौर पर खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश कुमार कार्की मौजूद रहे। संपन्न हुए चुनाव में राजेंद्र सिंह रावत, सुभाष अरोड़ा, राजेंद्र सिंह सजवाण, शिव रतन सिंह रावत उपाध्यक्ष व भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व कोच दयाल सिंह रावत को सचिव चुना गया। ऐसे ही गणेश काला को कोषाध्यक्ष, शिव सिंह व मनोज पुनेठा का संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संदीप कुमार, हरीश कनवाल, भगत ंिसंह ढसीला, विक्रम सिंह रावत, मुकुल ढेक व बृजेश भट्ट चुने गए।

खिलाडि़यों के प्रोत्साहन देंगे

उत्तराखंड राज्य फुटबाल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वह राज्य की फुटबाल को सही दिशा देने, उभरते खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सचिव दयाल सिंह रावत ने कहा कि वे कोचिंग का सारा अनुभव राज्य के फुटबाल और खिलाडि़यों को उभारने में कोशिश करेंगे।