PATNA : दीघा-आर ब्लॉक रेल ट्रैक की जमीन पथ निर्माण विभाग को सौंपने पर रेल मंत्रालय ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। बुधवार को इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल के स्तर पर निर्णय लिया गया। जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पर शुक्रवार यानी 15 जून को केंद्रीय कैबिनेट सचिव बिहार के मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे।

वर्ष 2009 से चल रही कवायद

रेल ट्रैक की जमीन पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने के मामले में 2009 से कवायद चल रही है। जमीन पर सरकार फोर लेन सड़क का निर्माण करना चाहती है। साथ ही जमीन के बीच में मेट्रो रेल चलाए जाने की योजना है। मई में इस बारे में उप मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की थी। सहमति बनी थी कि जल्द ही रेल ट्रैक की जमीन राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दी जाएगी। पथ निर्माण विभाग ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है।

221 करोड़ में तय हुआ सौदा

रेल ट्रैक जमीन का आरंभ में जब मूल्यांकन के लिए सर्वे कराया गया तो इसका मूल्य लागत 896.29 करोड़ रुपए तय हुई। इसके बाद जिला प्रशासन ने ट्रैक की जमीन का पुनर्मूल्यांकन कराया। अब इसकी कीमत 221 करोड़ रुपए है।