PATNA: राज्य सरकार को समग्र शिक्षा अभियान मद में स्वीकृत बजट राशि नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के शुरूआत में ही यह मिल जाना चाहिए था। अब राज्य सरकार केंद्र सरकार से इस संबंध में पत्र लिखने की तैयारी कर रही है। शिक्षा परियोजना परिषद मानव संसाधन विकास विभाग को पत्र लिखकर आग्रह करेगा कि समग्र शिक्षा अभियान के लिए स्वीकृत बजट राशि जल्द से जल्द जारी हो। साथ ही प्रस्तावित बजट राशि में इजाफे का आग्रह भी होगा। केंद्र सरकार को राज्य की स्थिति का हवाला देकर बताया जाएगा कि नए स्कूलों की स्थापना और पुराने के अपग्रेडेशन से लेकर कम आबादी, पहाड़ी क्षेत्र और घने जंगली इलाके व अन्य दुर्गम क्षेत्र में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोलने की योजना प्रभावित होगी। शिक्षकों के वेतन को लेकर होने वाले संकट का हवाला भी दिया जाएगा।

दिल्ली में हुई थी बैठक

बता दें कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष सर्वशिक्षा अभियान को समाप्त करते हुए इसके स्थान पर समग्र शिक्षा अभियान शुरू किया है। पिछले महीने दिल्ली में समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कुल साढ़े सात हजार करोड़ का बजट स्वीकृत किया था। लेकिन, स्वीकृत बजट राशि अब तक राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हो पाई है।