- मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर बनाए गए पहले स्टेट हाईवे बरेली अल्मोड़ा का किया लोकार्पण

- 540 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया 53.75 किमी। लंबा एनएच 37 हाइवे

BAREILLY: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संडे को पहली बार प्रदेश में पीपीपी मॉडल के तहत बनाए गए बरेली-अल्मोड़ा स्टेट हाईवे का लोकार्पण किया। उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ने वाले लगभग 54 किमी। लंबाई वाले हाईवे के निर्माण में 540 करोड़ रुपये की लागत आई है। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने शहरवासियों समेत उत्तराखंड निवासियों को भी सुगम सफर की बधाई दी। इस दौरान उपशा सीईओ और सूचना प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, मंत्री राजेन्द्र चौधरी, मंत्री भगवत सरन गंगवार, मशहूर शायर वसीम बरेलवी, सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह, दरगाह शाहदाना वली के प्रबंधक मुमताज मियां व अन्य जनप्रतिनिधि समेत आलाधिकारी मौजूद रहे।

बढ़ेगी विकास की रफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से वाहनों की रफ्तार दोगुना हो सकेगी। प्रदेश के विकास की उम्मीदों को मंच से जाहिर करते हुए उन्होनें कहा कि 'दोगुनी रफ्तार से प्रदेश का विकास भी चौगुना बढ़ेगा। स्टेट हाइवे 37 के लोकार्पण के साथ ही मुख्यमंत्री ने राहगीरों को राहत भरी सौगात दे दी है। बता दें कि बरेली से उत्तराखण्ड की सीमा तक पहुंचने में राहगीरों को ढाई घंटे लगते थे। भारी वाहनों के लिए यह मार्ग दुर्गम था और जाम भी लगता था। 54किमी। लंबी 540 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक-निजी सहभागिता के आधार पर तैयार हुए फोरलेन विद पेव्ड शोल्डर के चौड़ीकरण और भोजीपुरा फ्लाई ओवर बनने से बरेली उत्तराखंड बार्डर की दूरी महज 45 मिनट में पूरी होगी। वहीं, मार्ग पर 9 स्मॉल ब्रिज 56 पुलिया, 1 टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है। जिससे आस पास के निवासियों को भी काफी राहत मिलेगी।