रिपोर्ट के बाद एक्शन

अगर जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाता है, तो सभी मेडिकल कॉलेज में स्ट्राइक कर दिया जाएगा। इसके लिए हर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स से बातचीत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को पीएमसीएच की ओर से जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ एक कमेटी की रिपोर्ट प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी के पास जाएगी, जिसके बाद वे एक्शन ले सकते हैं।

बदतमीजी और मारपीट

जूनियर डॉक्टर्स के साथ हुई मीटिंग में भी उन्होंने ऐसा कहा था। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे का एक्शन लिया जाएगा। यह भी हो सकता है कि एक्शन ना लिया जाए। इसी बात पर जूनियर डॉक्टरों ने स्ट्राइक की तैयार शुरू कर दी है। सोर्सेज की मानें, तो जूनियर डॉक्टरों पर आरोप है कि उन्होंने सीनियर के साथ बदतमीजी और मारपीट की है। जेडीए के प्रेसीडेंट राकेश ने बताया कि अगर लीगल एक्शन होगा, तो नतीजा भुगतने के लिए भी तैयार रहें।

अपडेट होगा कंट्रोल रूम

पीएमसीएच का कंट्रोल रूम अब पूरी तरह से अपडेट होगा। इसे हेल्थ डायरेक्टर के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इसमें योग्य लोगों को ही बिठाया जाएगा, जो ट्रीटमेंट से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से जिम्मेवारी का निर्वाह करें।

आठ साल से हैं सुपरिटेंडेंट

जेडीए के प्रेसीडेंट डॉ। राकेश ने बताया कि पिछले आठ सालों से डॉ। ओपी चौधरी पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट पद पर बने हुए हैं। इससे पहले दो-तीन साल पर सुपरिटेंडेंट चेंज होते रहे हैं।