बाल्टीमोर में आपातकाल घोषित

उपद्रवियों ने शहर के कई हिस्सों में आगजनी व लूटपाट की. उपद्रवियों को काबू में लाने के लिए पुलिस के साथ हिंसा वाले क्षेत्र में अमेरिकी नेशनल गार्ड की तैनाती की गई है. उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्के बल के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने एक दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. हालात को देखते हुए मेरीलैंड राज्य के गवर्नर ने प्रांत में आपातकाल लागू कर दिया है.

आग के हवाले हुआ शहर

अमेरिका में एक समुदाय के लोग नश्लभेदी नीति को लेकर एक पखवाड़े से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, सोमवार को अचानक आंदोलनकारी हिंसा पर उतर आए और उन्होंने शहर को आग के हवाले कर दिया. देखते-देखते यह हिंसा दूर तक फैल गई. दरअसल, फ्रेडी ग्रे के अंतिम संस्कार के बाद शहर में उपद्रव शुरू हुए. गौरतलब है कि फ्रेडी ग्रे की पुलिस हिरासत में घायल होने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद से ही लोगों में पुलिस को लेकर गुस्सा था. फ्रेडी के अंतिम संस्कार के बाद ये गुस्सा हिंसक हो गया.

अश्वेत परिवार ने की शांति की अपील

उघर, फ्रेडी ग्रे के परिजनों ने उपद्रवियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि वह कतई हिंसा के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने लोगों से अपील की वह हिंसा का रास्ता छोड़ दे. हालांकि उन्होंने अमेरिकी सरकार से न्याय की मांग की है. फ्रेडी की मां ने कहा कि वह इंसाफ चाहती हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk