- सीआईएसएफ की तर्ज पर करेगी काम फोर्स

- लखनऊ से की जाएगी फोर्स की हाईटेक मॉनिटरिंग

मनोज बेदी

मेरठ : धर्म स्थलों और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व शहर में होने वाले सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए अब प्रदेश सरकार स्टेट सिक्योरिटी फोर्स का गठन करेगी। सीआईएसएफ के तर्ज पर काम करेगी। इसके साथ जरूरत पड़ने पर प्राइवेट कंपनियों को भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश सरकार ने शहर में दंगा रोकने, प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए स्टेट सिक्योरिटी फोर्स के गठन का ऐलान किया है।

कुछ ऐसे करेगी काम

- स्टेट सिक्योरिटी फोर्स पूरे प्रदेश में लखनऊ के आदेश पर काम करेगी

- इस फोर्स को एडीजी जोन के अधीन रखा जाएगा।

- प्राइवेट कंपनी अगर फोर्स की मांग करेगी तो उसे किराए पर फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी।

- स्टेट सिक्योरिटी फोर्स में शामिल होने के लिए मेरठ पुलिस से भी आवेदन मांगे गए हैं।

-----------------------

स्टेट सिक्योरिटी फोर्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना है। इस फोर्स के गठन से सुरक्षा और मजबूत होगी।

-प्रशांत कुमार एडीजी जोन

कई बार बिगड़ चुका है माहौल

वेस्ट यूपी में सांप्रदायिक माहौल कई बार बिगड़ चुका है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि जिलों में कफ्र्यू तक लग चुका है। जांच में पाया गया था कि स्थानीय फोर्स की कमी से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता है। इसलिए इस फोर्स का गठन किया जा रहा है। माहौल बिगड़ने की सूचना पर स्टेट सिक्योरिटी फोर्स को पीएसी, सीआरपीएफ, स्थानीय फोर्स के साथ भेजा जाएगा।