डीएम ने राज्य सेतु निगम व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय में की बैठक

ALLAHABAD: माघ मेला के दौरान आवागमन को आसान बनाने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों के पेंच कसे हैं। उप्र राज्य सेतु निगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों के साथ उन्होंने रविवार को कैंप कार्यालय में बैठक की। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को दो टूक कहा कि सड़क को खोदकर छोड़ी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई से खोदी गई सड़कों की सूची भी तलब की है। साथ ही कहा कि अब बिना परमीशन कोई भी सड़क न खोदें।

हाईटेक होगी व्यवस्था

जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में भूले भटके शिविर की व्यवस्था को हाईटेक करने को कहा। कहा कि शिविर को तकनीकों से लैस किया जाए। टोल फ्री नम्बर, वेबसाइट के साथ वाट्सएप पर भी भूले भटके लोगों की सूचना अपडेट की जाए।