इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में विद्या परिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

ALLAHABAD: इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय से पढ़ने की तमन्ना रखने वाले विद्यार्थियों के लिये खुशखबरी है। राज्य विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित को देखते हुए तमाम कोर्सेस को मंजूरी दे दी है। इस बावत विद्या परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक का संचालन राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ। साहब लाल मौर्य ने किया।

सत्र 2017-18 से होगा लागू

बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में परास्नातक स्तर लिए संचालित किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में सत्र 2017-18 से सेमेस्टर सिस्टम को लागू किये जाने का अध्यादेश अनुमोदित किया गया है। संयोजकों द्वारा तैयार किये गये स्नातक एवं परास्नातक स्तर के विभिन्न नवीन पाठ्यक्रमों को ध्वनिमत से पारित किया गया। यह भी तय किया गया कि तैयार किये गये सभी पाठ्यक्रमों को शैक्षिक सत्र 2017-18 से लागू किया जायेगा। बैठक में विद्यापरिषद के सदस्यों के अलावा प्रो। आरबीएस वर्मा, प्रो। जेएन मिश्रा, प्रो। जेएन पाल, डॉ। संतोष कुमार चतुर्वेदी आदि वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे।

बाक्स

इन पाठ्यक्रमों को मिली मंजूरी

हिन्दी, संगीत, संस्कृत, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, विधि, दर्शनशास्त्र, सैन्य विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, पेंटिंग, उर्दू, समाजकार्य, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, बीएड, वाणिज्य, कृषि विज्ञान, प्राचीन इतिहास, कृषि उद्यान, सस्य विज्ञान, शारीरिक शिक्षा विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, बीबीए, एमबीए, बीएससी बायोटेक, एमएससी बायोटेक, एमएड, बीसीए एवं बीएससी कम्प्यूटर साइंस

वर्जन

बैठक में विश्वविद्यालय में परास्नातक स्तर पर संचालित किये जाने वाले परास्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2017-18 से सेमेस्टर सिस्टम को लागू किये जाने का अध्यादेश अनुमोदित किया गया है। संयोजकों द्वारा तैयार किये गये स्नातक एवं परास्नातक स्तर के विभिन्न नवीन पाठ्यक्रमों को ध्वनिमत से पारित किया गया है।

डॉ। साहब लाल मौर्या, कुलसचिव राज्य विश्वविद्यालय