श्रद्धांजलि देने के लिए लगेगी प्रतिमा
लंदन (पीटीआई)।
पहले विश्व युद्ध में मारे गए हजारों सिखों को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्रिटेन में सिख सैनिक की 10 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा लगेगी। नवंबर में इसे वेस्ट मिडलैंड में स्थापित किया जाएगा। मूर्ति को रखने के लिए छह फुट ऊंचा ग्रेनाइट का बेस बनाया जाएगा। इसमें युद्ध में सिखों के बलिदान को दर्ज किया जाएगा। स्मेथविक में बनने वाले लायंस ऑफ ग्रेट वार मोनुमेंट में दक्षिण एशिया के उन सैनिकों को सम्मान दिया जाएगा, जो पहले विश्व युद्ध में ब्रिटेन की तरफ से लड़े थे।

ल्यूक पेरी ने तैयार की है प्रतिमा
राइफल हाथ में लिए सिख सैनिक की प्रतिमा को बनाने का खर्च स्मेथविक का गुरुनानक गुरुद्वारा उठा रहा है। इसके प्रधान जतिंदर सिंह का कहना है कि इससे युद्ध में शहीद हुए सिख सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। पहले विश्व युद्ध में ब्रिटेन की सेना की तरफ से सिखों ने भाग लिया था, जिसमें से 83 हजार लड़ाई में मारे गए थे और 1 लाख जख्मी हुए। इसे मूर्तिकार ल्यूक पेरी ने तैयार किया है।

ब्रेक्जिट मामले में ब्रिटिश संसद में टेरीजा मे को झटका, सांसदों से किया प्लान नामंजूर

भारतीयों के लिए अमेरिका-ब्रिटेन की राह मुश्किल, US माइग्रेशन व UK वीजा नीति ने बढ़ाई परेशानी

International News inextlive from World News Desk