शॉप में हुई थी चोरी

थाना हरीपर्वत के शाह मार्केट में पीयूष मलहोत्रा की मोबाइल शॉप में करीब छह लाख की चोरी हो गई थी। चोरी का शक मार्केट में आये नये गार्ड पर जा रहा था। चोरी वाले दिन गार्ड बिना बताए छु्रट्टी पर चला गया था। उसके बाद से वह मार्केट में जॉब के लिए नहीं आया। तो पीयूष मलहोत्रा का शक गार्ड पर ही गया। पीयूष मलहोत्रा ने पड़ोसी दुकानदार सुनील अग्रवाल से गार्ड के बारे में पूछा।

हो गई मारपीट

पीयूष ने सुनील अग्रवाल से गार्ड के एड्रेस के बारे में पूछा। सुनील को गार्ड के एड्रेस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पीयूष ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल सुनील अग्रवाल के मुंह में डाल दी। मार्केट के लोगों ने पुलिस को इंफार्म किया।

दोनों पक्षों को किया अरेस्ट

पीयूष की हरकत से सुनील के पक्ष के लोगों ने पीयूष को दबोच लिया। देखते ही देखते दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे, अफवाह ये भी है कि पीयूष ने दो राउंड हवाई फायर भी किए। इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मार्केट पहुंचे। उन्होंने आधा दर्जनों लोगों को अरेस्ट कर हवालात में डाल दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों पर शांतिभंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।