GORAKHPUR: शाहपुर इलाके के गंगा नगर कॉलोनी में चोर बंद मकान का ताला तोड़कर कर नकदी और कीमती सामान उठा ले गए। रविवार को मकान की रखवाली करने वाला व्यक्ति पहुंचा तो ताला टूटा देख उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। देवरिया जिले के रहने वाले राम मनोहर मिश्रा वर्तमान में लखनऊ में एसडीएम पद पर तैनात हैं। उन्होंने शहर में शाहपुर के गंगा नगर कॉलोनी में मकान बनवा रखा है। मकान की रखवाली का जिम्मा मनीष श्रीवास्तव को सौंप रखा है। 22 फरवरी को रिश्तेदारी में रामायाण समारोह में शामिल होने मनीष संतकबीर नगर चले गए। इस बीच चोर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर पूरे मकान को खंगाल गए। रविवार को मनीष मकान पर पहुंचे तो ताला टूटा देख अवाक रह गए। अंदर सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने मकान मालिक के साथ 100 नंबर पर चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मनीष ने पुलिस को उसके कमरे में रखा 75 हजार नकदी, लैपटॉप और पांच सोने के सिक्के गायब होने की जानकारी दी। सोमवार को राम मनोहर के आने के बाद ही चोरी गए सामान की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।